Arijit Singh - Le Jaa Tu Kahin Songtexte

Songtexte Le Jaa Tu Kahin - Arijit Singh




ले जा तू कहीं मेरे साथिया
कोई ख्वाहिश नही तुझको जो पा लिया
चल चले अब ये कदम
लागे ना डर सनम
जन्नत के काफिले संग तेरे ले चलूँ
ले जा कहीं मेरे साथिया
हो...
ये क्या हो रहा है
दिल जो तू छू गया है
तेरे एहसास का मुकम्मल ये जहाँ मिल गया
पलकें बंद कर लूँ
तो देखूँ बस तुझी को
आँखों को तेरी ख्वाबों का आशियाँ मिल गया
खो जाए ना, उड़ जाए ना
ये पल अब हसीं
ले जा कहीं मेरे साथिया
साँसों पे लिखा है
तू जीने की वजह है
चाहूँ बेतहाशा टूटकर मैं तो तुझे
तेरी रहगुजर में
मैं कब से हूँ सफर में
जाके ठहरना है अब तो मंज़िल पे मुझे
तू है जहाँ मैं हूँ वहाँ
क्या आसमां ज़मीं
ले जा कहीं मेरे साथिया
वो हो...



Autor(en): SAHIL FATEHPURI, SUFI BHATT



Attention! Feel free to leave feedback.