Lata Mangeshkar & Manna Dey - Aaja Sanam Songtexte

Songtexte Aaja Sanam - Lata Mangeshkar , Manna Dey




आजा, सनम, मधुर चाँदनी में हम-तुम
मिले तो वीराने में भी जाएँगी बहार
झुमने लगेगा आसमाँ, झुमने लगेगा आसमाँ
कहता है दिल और मचलता है दिल
"मोरे साजन ले चल मुझे तारों के पार
लगता नहीं है दिल यहाँ, लगता नहीं है दिल यहाँ"
भीगी-भीगी रात में, दिल का दामन थाम ले
खोई-खोई ज़िन्दगी हर दम तेरा नाम ले
चाँद की बहकी नज़र कह रही है, "प्यार कर
ज़िन्दगी है एक सफ़र, कौन जाने कल किधर?"
चाँद की बहकी नज़र कह रही है, "प्यार कर
ज़िन्दगी है एक सफ़र, कौन जाने कल किधर?"
आजा, सनम, मधुर चाँदनी में हम-तुम
मिले तो वीराने में भी जाएँगी बहार
झुमने लगेगा आसमाँ, झुमने लगेगा आसमाँ
कहता है दिल और मचलता है दिल
"मोरे साजन ले चल मुझे तारों के पार
लगता नहीं है दिल यहाँ, लगता नहीं है दिल यहाँ"
दिल ये चाहे आज तो, बादल बन उड़ जाऊँ मैं
दुल्हन जैसा आसमाँ, धरती पर ले आऊँ मैं
चाँद का डोला सजे, धूम तारों में मचे
झूम के दुनिया कहें, "प्यार में दो दिल मिले"
चाँद का डोला सजे, धूम तारों में मचे
झूम के दुनिया कहें, "प्यार में दो दिल मिले"
आजा, सनम, मधुर चाँदनी में हम-तुम
मिले तो वीराने में भी जाएँगी बहार
झुमने लगेगा आसमाँ, झुमने लगेगा आसमाँ
कहता है दिल और मचलता है दिल
"मोरे साजन ले चल मुझे तारों के पार
लगता नहीं है दिल यहाँ, लगता नहीं है दिल यहाँ"



Autor(en): Jaikshan Shankar


Attention! Feel free to leave feedback.