Lata Mangeshkar & Shailendra Singh - Pyar Mein Kabhi Kabhi (From "Chalte Chalte") Songtexte

Songtexte Pyar Mein Kabhi Kabhi (From "Chalte Chalte") - Lata Mangeshkar , Shailendra Singh




प्यार में कभी-कभी ऐसा हो जाता है
छोटी सी बात का फ़साना बन जाता है
प्यार में कभी-कभी ऐसा हो जाता है
छोटी सी बात का फ़साना बन जाता है
आज सजना का सजनी से
हो रहा सामना
सजना का सजनी से
हो रहा सामना
खेल ही, खेल में, दिल गया थामना
ना-ना, हाँ-हाँ, ना-ना
प्यार में कभी-कभी ऐसा हो जाता है
छोटी सी बात का फ़साना बन जाता है
प्यार में कभी-कभी ऐसा हो जाता है
छोटी सी बात का फ़साना बन जाता है
कहने की नहीं बात मगर ये
फिर भी कहती हूँ मैं
रहने की नहीं जगह कोई
तेरे दिल में रहती हूँ मैं
कहने की नहीं बात मगर ये
फिर भी कहती हूँ मैं
रहने की नहीं जगह कोई
तेरे दिल में रहती हूँ मैं
जीत कर प्यार में, पड़ेगा हारना
ना-ना, हाँ-हाँ, ना-ना
प्यार में कभी-कभी ऐसा हो जाता है
छोटी सी बात का फ़साना बन जाता है
प्यार में कभी-कभी ऐसा हो जाता है
छोटी सी बात का फ़साना बन जाता है
आज सजना का सजनी से
आज सजनी का सजना से
हो रहा सामना
खेल ही, खेल में, दिल गया थामना
ना-ना, हाँ-हाँ, ना-ना
प्यार में कभी-कभी ऐसा हो जाता है
छोटी सी बात का फसाना बन जाता है
प्यार में कभी-कभी ऐसा हो जाता है
छोटी सी बात का फसाना बन जाता है
नादान समझ कर तुमको देखो
माफ कर दिया हमने
प्यार की किताब से जुदाई का नाम ही
साफ कर दिया हमने
नादान समझ कर तुमको देखो
माफ कर दिया हमने
प्यार की किताब से जुदाई का नाम ही
साफ कर दिया हमने
यार की बात तुम, कभी ना टालना
ना-ना, हाँ-हाँ, ना-ना
प्यार में कभी-कभी ऐसा हो जाता है
छोटी सी बात का फसाना बन जाता है
प्यार में कभी-कभी ऐसा हो जाता है
छोटी सी बात का फसाना बन जाता है
आज सजना का सजनी से
आज सजनी का सजना से
हो रहा सामना
खेल ही खेल में, दिल गया थामना हाँ-हाँ हाँ-हाँ, हाँ
प्यार में कभी-कभी ऐसा हो जाता है
छोटी सी बात का फसाना बन जाता है



Autor(en): Bappi Lahiri


Lata Mangeshkar & Shailendra Singh - The Legend Forever - Lata Mangeshkar, Vol. 2
Album The Legend Forever - Lata Mangeshkar, Vol. 2
Veröffentlichungsdatum
01-01-2012



Attention! Feel free to leave feedback.
//}