A.R. Rahman feat. Blaaze, Kailash Kher & Nakash Aziz - Rakshassi Lyrics

Lyrics Rakshassi - Kailash Kher , Nakash Aziz , Blaaze




आइस्क असिमोव का पोता,
बस दिखता हूँ मैं छोटा!
आइस्क असिमोव का पोता,
बस दिखता हूँ मैं छोटा!
येह येह राक्षसी ये पक्षी,
जला के मनाएंगे दिवाली!
अनाड़ी खिलाड़ी,
नरक में तेरी जगह खाली!
मारो एक अंडे से
निकला बुरा सपना है ये
बस एक उस अंडे को
भुर्जी बना के खायेंगे!
रंगी रंगी रंगी रंगी सतरंगी
सर पे चढ़ के कहाँ अतरंगी
जगी जगी जगी जगी जगदंगी
श्री रामा का हूँ मैं बजरंगी!
रंगी रंगी रंगी रंगी सतरंगी
सर पे चढ़ के कहाँ अतरंगी
जगी जगी जगी जगी जगदंगी
श्री रामा का हूँ मैं बजरंगी!
पुटी पुटी पुटी पुटी लिलिपुटी,
हर बीमारी की मैं छूटी!
पुटी पुटी पुटी रंगी लिलिपुटी,
बंद लोहे की हूँ मैं मुठी!
राक्षसी ये पक्षी,
जला के मनाएंगे दिवाली!
अनाड़ी खिलाड़ी,
नरक में तेरी जगह खाली!
मारो एक अंडे से
निकला बुरा सपना है ये
बस एक उस अंडे को
भुर्जी बना के खायेंगे!
हो हो घसीटो चलो!
हो हो घसीटो चलो!
इस पक्षी को




A.R. Rahman feat. Blaaze, Kailash Kher & Nakash Aziz - 2.0 (Original Motion Picture Soundtrack)
Album 2.0 (Original Motion Picture Soundtrack)
date of release
27-10-2017




Attention! Feel free to leave feedback.