Lyrics Neend Churayee Meri (From "Ishq") - Anu Malik , Kumar Sanu , Kavita Krishnamurthy , Alka Yagnik , Udit Narayan
नींद चुराई मेरी
किसने ओ सनम तूने
हो चैन चुराया मेरा
किसने ओ सनम तूने
ओ दिल मे मेरे रहने वाली
कौन है, तू है, तू है
ओ नींद चुराई मेरी
किसने ओ सनम तूने
हा चैन चुराया मेरा
किसने ओ सनम, तूने
दिल में तेरे रहने वाला
कौन है तू है, तू है
ओ नींद चुराई मेरी
किसने ओ सनम तूने
हा चैन चुराया मेरा
किसने ओ सनम, तूने, तूने
क्या मतलब है
क्यूँ तू आगे पीछे है
दिल बेचारा
इन पैरों के नीचे है
हो दिल का भरोसा
क्या है दिल तो काफ़िर है
जान मेरी ले
जान भी मेरी हाज़ीर है
हो तेरी किस्मत
तेरी चाहत कौन है
तू है, तू है
ओह नींद चुराई मेरी
किसने ओ सनम, तूने
हो चैन चुराया मेरा
किसने ओ सनम, तूने
हो दिल मे मेरे
रहने वाला कौन है
तू है, तू है
हो नींद चुराई मेरी
किसने ओ सनम, तूने
हो चैन चुराया मेरा
किसने ओ सनम, तूने, तूने
क्या है भरोसा
तेरे जैसे पागल का
घुंघरू बनाके
रख ले अपनी पायल का
ओह प्यार है तो
कहता है क्यूँ डर डर के
एक नही मैं सौ बार दिखा दू
मर मर के
ओह सच सच कहना
दिल मे तेरे कौन है
तू है, तू है हाँ
नींद चुराई मेरी
किसने ओ सनम, तूने
हाँ चैन चुराया मेरा
किसने ओ सनम, तूने
हे दिल मे मेरे रहने वाली कौन है
तू है, तू है
नींद चुराई मेरी
किसने ओ सनम, तूने
हा चेन चुराया तेरा
किसने ओ सनम, तूने, तूने
Attention! Feel free to leave feedback.