Asha Bhosle - Jab Chhaye Mera Jaadu Lyrics

Lyrics Jab Chhaye Mera Jaadu - Asha Bhosle




जब छाये मेरा जादू, कोई बच ना पाए है
जब छाये मेरा जादु, कोई बच ना पाए है
फूलो की नर्मी हुँ मै, शोलो की गर्मी हुँ मै
फूलो की नर्मी हुँ मै, शोलो की गर्मी हुँ मै
तूफानों की हलचल हो, हवाओं का आँचल हुँ मै
जो ढूंढे वह पाए, फिर भी हाथ ना आये
जब छाये मेरा जादू, कोई बच ना पाए है
कभी मै दर्द जगाती हूँ, कभी मैं ज़ख़्म मिटाती हूँ
कभी मै दर्द जगाती हूँ, कभी मैं ज़ख़्म मिटाती हूँ
कभी मै राज छुपती हुँ, कभी खुद राज बन जाती हुँ
दिल टूटे और साथ छूटे, फिर भी तू पीछे आये
जब छाये मेरा जादू, कोई बच ना पाए है
मुझ से तू टकराना ना, आके तू यहाँ पछताना ना,
मुझ से तू टकराना ना,, आके तू यहाँ पछताना ना,
मेरे बदन पिघला सोना, जान भी जाए खबर हो ना,
ये मस्ती है नहीं सस्ती, दिलवाला ही बोली लगाये
जब छाये मेरा जादू, कोई बच ना पाए हाय!





Attention! Feel free to leave feedback.