Atif Aslam feat. Pritam - Tu Jaane Na (From "Ajab Prem Ki Ghazab Kahani") Lyrics

Lyrics Tu Jaane Na (From "Ajab Prem Ki Ghazab Kahani") - Atif Aslam , Pritam



कैसे बताएँ क्यूँ तुझको चाहें? यारा, बता पाएँ
बातें दिलों की, देखो, जो बाकी आँखें तुझे समझाएँ
तू जाने ना, तू जाने ना
तू जाने ना, तू जाने ना
मिलके भी हम ना मिले तुमसे, ना जाने क्यूँ
मीलों के हैं फ़ासले तुमसे, ना जाने क्यूँ
अनजाने हैं सिलसिले तुमसे, ना जाने क्यूँ
सपने हैं पलकों तले तुमसे, ना जाने क्यूँ
कैसे बताएँ क्यूँ तुझको चाहें? यारा, बता पाएँ
बातें दिलों की, देखो, जो बाकी, आँखें तुझे समझाएँ
तू जाने ना, तू जाने ना
तू जाने ना, तू जाने ना
निगाहों में देखो मेरी, जो है बस गया
वो है मिलता तुमसे हूबहू
ओ, जाने तेरी आँखें थी या बातें थी वजह
हुए तुम जो दिल की आरज़ू
तुम पास होके भी, तुम आस होके भी
एहसास होके भी अपने नहीं
ऐसे हैं हमको गिले तुमसे, ना जाने क्यूँ
मीलों के हैं फ़ासले तुमसे, ना जाने क्यूँ
तू जाने ना, तू जाने ना
तू जाने ना, तू जाने ना
हो, जाने ना, जाने ना, जाने ना
हाँ, तू जाने ना
खयालों में लाखों बातें यूँ तो कह गया
बोला कुछ ना, तेरे सामने
हो, हुए ना बेगाने भी तुम होके और के
देखो, तुम ना मेरे ही बने
अफ़सोस होता है, दिल भी ये रोता है
सपने संजोता है, पगला हुआ
सोचे ये हम थे मिले तुमसे, ना जाने क्यूँ
मीलों के हैं फ़ासले तुमसे, ना जाने क्यूँ
अनजाने हैं सिलसिले तुमसे, ना जाने क्यूँ
सपने हैं पलकों तले तुमसे, ना जाने क्यूँ
कैसे बताएँ क्यूँ तुझको चाहें? यारा, बता पाएँ
बातें दिलों की, देखो, जो बाकी, आँखें तुझे समझाएँ
तू जाने ना, तू जाने ना
तू जाने ना, तू जाने ना
तू जाने ना, तू जाने ना
(सा रे गा रे गा मा पा मा पा)
तू जाने ना, तू जाने ना
तू जाने ना, तू जाने ना



Writer(s): Kamil Irshad, Chakraborty Pritaam


Atif Aslam feat. Pritam - Atif Hit Story
Album Atif Hit Story
date of release
05-03-2013



Attention! Feel free to leave feedback.