Kumar Sanu feat. Alka Yagnik - Samane Baithi Raho (From "Nishana") Lyrics

Lyrics Samane Baithi Raho (From "Nishana") - Kumar Sanu , Alka Yagnik




सामने बैठी रहो
दिल को करार आएगा
सामने बैठी रहो
दिल को करार आएगा
बड़ा बेताब है
थोड़ा तो संभल जायेगा
ऐसे देखो सनम
मुझको सरम आती है
तेज़्ज़ धड़कन है
मेरी आँख झुक जाती है
ऐसे देखो सनम
मुझको सरम आती है
रोज़ आती हो मेरी
जान चली जाती हो
आने जाने में
सब वक़्त गुज़र जाता है
हर जगह देखता रहता हु
तुम्हारा चेहरा
मेरी नज़रों को कुछ
और नज़र आता है
सामने बैठी रहो
दिल को करार आएगा
बड़ा बेताब है
थोड़ा तो संभल जायेगा
ऐसे देखो सनम
मुझको सरम आती है
क्यों मेरे हुस्न की
तारीफ किया करते हो
हद से भी ज्यादा हो जाऊ
में मजबूर कही
ऐसी हालत में
कोई खता हो जाए
ऐसी बातों से हो जाऊ
में मजबूर कही
ऐसे देखो सनम
मुझको सरम आती है
तेज़्ज़ धड़कन है
मेरी आँख झुक जाती है
सामने बैठी रहो
दिल को करार आएगा
बड़ा बेताब है
थोड़ा तो संभल जायेगा
ऐसे देखो सनम
मुझको सरम आती है.



Writer(s): SAMEER ANJAAN, JATIN LALIT, SAMEER LALJI ANJAAN


Attention! Feel free to leave feedback.