Lyrics Jab Koi Baat Bigad Jaye - Kumar Sanu feat. Sadhana Sargam
जब कोई बात बिगड़ जाए
जब कोई मुश्किल पड़ जाए
तुम देना साथ मेरा, ओ, हमनवा
जब कोई बात बिगड़ जाए
जब कोई मुश्किल पड़ जाए
तुम देना साथ मेरा, ओ, हमनवा
ना कोई है, ना कोई था
ज़िंदगी में तुम्हारे सिवा
तुम देना साथ मेरा, ओ, हमनवा
तुम देना साथ मेरा, ओ, हमनवा
हो चाँदनी जब तक रात, देता है हर कोई साथ
तुम मगर अँधेरों में ना छोड़ना मेरा हाथ
हो चाँदनी जब तक रात, देता है हर कोई साथ
तुम मगर अँधेरों में ना छोड़ना मेरा हाथ
जब कोई बात बिगड़ जाए
जब कोई मुश्किल पड़ जाए
तुम देना साथ मेरा, ओ, हमनवा
ना कोई है, ना कोई था
ज़िंदगी में तुम्हारे सिवा
तुम देना साथ मेरा, ओ, हमनवा
वफ़ादारी की वो रस्में, निभाएँगे हम-तुम क़समें
एक भी साँस ज़िंदगी की जब तक हो अपने बस में
वफ़ादारी की वो रस्में, निभाएँगे हम-तुम क़समें
एक भी साँस ज़िंदगी की जब तक हो अपने बस में
जब कोई बात बिगड़ जाए
जब कोई मुश्किल पड़ जाए
तुम देना साथ मेरा, ओ, हमनवा
ना कोई है, ना कोई था
ज़िंदगी में तुम्हारे सिवा
तुम देना साथ मेरा, ओ, हमनवा
दिल को मेरे हुआ यक़ीं, हम पहले भी मिले कहीं
सिलसिला ये सदियों का, कोई आज की बात नहीं
दिल को मेरे हुआ यक़ीं, हम पहले भी मिले कहीं
सिलसिला ये सदियों का, कोई आज की बात नहीं
जब कोई बात बिगड़ जाए
जब कोई मुश्किल पड़ जाए
तुम देना साथ मेरा, ओ, हमनवा
जब कोई बात बिगड़ जाए
जब कोई मुश्किल पड़ जाए
तुम देना साथ मेरा, ओ, हमनवा
ना कोई है, ना कोई था
ज़िंदगी में तुम्हारे सिवा
तुम देना साथ मेरा, ओ, हमनवा
तुम देना साथ मेरा, ओ, हमनवा

Attention! Feel free to leave feedback.