Monty Sharma feat. Kunal Ganjawala & Shreya Ghoshal - Masha-Allah (From "Saawariya") Lyrics

Lyrics Masha-Allah (From "Saawariya") - Kunal Ganjawala , Shreya Ghoshal , Monty Sharma




अल्लाह अल्लाह
घुमसुम चांदनी हो, नाज़नी हो, या कोई हूर हो
दिल-नशी हो, दिल-कशी हो
या जन्नत का नूर हो
माशा-अल्लाह, माशा-अल्लाह, माशा-अल्लाह
घुमसुम चांदनी हो, नाज़नी हो, या कोई हूर हो
दिल-नाशी हो, दिल-कशी हो
या जन्नत का नूर हो
माशा-अल्लाह (अल्लाह)
माशा-अल्लाह (अल्लाह)
माशा-अल्लाह (अल्लाह)
तुम सबाह हो या घटा हो
कह-कशा हो, साहिबान हो
सुबह की पहली किरण के जैसी
बेबाक-अल्हड पवन के जैसी
खुशबूएं तुम लुटाती हो
मस्ती में चूर-चूर
माशा-अल्लाह
माशा-अल्लाह
माशा-अल्लाह
हो तुम हया हो, तुम हृदा हो
तुम वफ़ा हो, तुम नशा हो
खामोश नज़रें सदाओं जैसी
तुम्हारी बातें, दुआओं जैसी
हर नफस में तुम समायी हो
फिर भी हो इतनी दूर
माशा-अल्लाह
माशा-अल्लाह
माशा-अल्लाह
घुमसुम चांदनी हो, नाज़नी हो, या कोई हूर हो
दिल-नशी हो, दिल-कशी हो
या जन्नत का नूर हो
माशा-अल्लाह (अल्लाह)
माशा-अल्लाह (अल्लाह)
माशा-अल्लाह (अल्लाह)



Writer(s): Manoj Sharma, Sameer Anjaan



Attention! Feel free to leave feedback.