paroles de chanson Shri Krishna Govind Hare Murari - Zee Music Devotional - Uvie feat. Amjad Nadeem
श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी
हे, नाथ नारायण वासुदेवा
श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी
हे, नाथ नारायण वासुदेवा
एकमात स्वामी सखा हमारे
एकमात स्वामी सखा हमारे
हे, नाथ नारायण वासुदेवा
बंदीगृह के तुम अवतारी
कहीं जनमे, कहीं पले मुरारी
किसी के जाए, किसी के कहाए
है अद्भुत हर बात तिहारी
है अद्भुत हर बात तिहारी
गोकुल में चमके मथुरा के तारे
गोकुल में चमके मथुरा के तारे
हे, नाथ नारायण वासुदेवा
श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी
हे, नाथ नारायण वासुदेवा
श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी
हे, नाथ नारायण वासुदेवा
अधर पे बंसी, हृदय में राधे
बँट गए दोनों में आधे-आधे
हे, राधा नागर है भक्त वत्सल
सदैव भक्तों के काम साधे
सदैव भक्तों के काम साधे
वहीं गए जहाँ गए पुकारे
हे, नाथ नारायण वासुदेवा
श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी
हे, नाथ नारायण वासुदेवा
श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी
हे, नाथ नारायण वासुदेवा
गीता में उपदेश सुनाया
धर्म युद्ध को धर्म बताया
कर्म तू कर, मत रख फल की इच्छा
यह संदेश तुम ही से पाया
यह संदेश तुम ही से पाया
अमर हैं गीता के बोल सारे
अमर हैं गीता के बोल सारे
हे, नाथ नारायण वासुदेवा
त्वमेव माता च पिता त्वमेव
त्वमेव बंधु सखा त्वमेव
त्वमेव विद्या द्रविणं त्वमेव
त्वमेव सर्वं मम देवदेव
श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी
हे, नाथ नारायण वासुदेवा
श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी
हे, नाथ नारायण वासुदेवा
राधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा
राधे-राधे, कृष्णा-कृष्णा
राधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा
राधे-राधे, कृष्णा-कृष्णा
राधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा
राधे-राधे, कृष्णा-कृष्णा
राधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा
राधे-राधे, कृष्णा-कृष्णा
हरि बोल, हरि बोल, हरि बोल, हरि बोल
हरि बोल, हरि बोल, हरि बोल, हरि बोल
हरि बोल, हरि बोल, हरि बोल, हरि बोल
हरि बोल, हरि बोल, हरि बोल, हरि बोल
हरि बोल, हरि बोल, हरि बोल, हरि बोल
हरि बोल, हरि बोल, हरि बोल, हरि बोल
Attention! N'hésitez pas à laisser des commentaires.