Various Artists - Parchhai paroles de chanson

paroles de chanson Parchhai - Edgar Oceransky , Tarang Nagi



कहने को तो मैं जी रहा हूँ
धड़कन से सांसें ही जुदा है
मंज़िल तक पहुँचा तो ये जाना
रस्ते में खुदको खो दिया है
खुद की क्या पहचान दूँ मैं
खुद से ही अनजान हूँ मैं
मैं जीता हूँ मगर
अब ज़िंदा ही नहीं
जो सोचा वो समझा ही नहीं
रूठे ख्यालों में कैसी तनहाई है
ना जानू मैं हूँ या मेरी परछाई है
रूठे ख्यालों में कैसी तनहाई है
ना जानू मैं हूँ या मेरी परछाई है
सूनी-सूनी सी रातों में
खाली पन मुझको खलता है
सब हैं मगर कुछ भी नहीं
तन्हा-तन्हा से इस दिल में
कोई काँटा क्यूँ चुभता है?
आँखों में हर पल है नमी
खुद की क्या पेहचान दूँ मैं
खुद से ही अनजान हूँ मैं
मैं जीता हूँ मगर
अब ज़िंदा ही नहीं
जो सोचा वो समझा ही नहीं
रूठे ख्यालों में कैसी तनहाई है
ना जानू मैं हूँ या मेरी परछाई है
रूठे ख्यालों में कैसी तनहाई है
ना जानू मैं हूँ या मेरी परछाई है



Writer(s): Palash Muchhal, Palak Muchhal


Various Artists - Amit Sahni Ki List (Original Motion Picture Soundtrack)




Attention! N'hésitez pas à laisser des commentaires.