Pankaj Udhas - Chumunga текст песни

Текст песни Chumunga - Pankaj Udhas




आज मैंने सोचा है तुमको मैं चुमुमंगा
आज मैं तोह चूमूंगा उस खुदा के हाथों को
जिस खुदा के हाथों ने आपको बनाया है
आपको बनाया है
आज मैंने सोचा है तुमको मैं चुमुमंगा
आज मैं तोह चूमूंगा उस खुदा के हाथों को
जिस खुदा के हाथों ने आपको बनाया है
आपको बनाया है
रख दिया सितारों का, हुस्न तेरे आँचल में
भर दिया घटाओं का,रंग तेरे काजल में
मौज तेरी चूड़ी है,लेहेर तेरी झांझर है
चाँद तेरे माथे का जगमाता झूमर है
चांदनी ज़मीन पर है या तुम्हारा साया है
आज मैंने सोचा है तुमको मैं चुमुमंगा
आज मैं तोह चूमूंगा उस खुदा के हाथों को
जिस खुदा के हाथों ने आपको बनाया है
आपको बनाया है
शाख से लचक लेकर,दी तुम्हारी बाहों को
रस गुलाब से लेकर दी, इन ख़ास होठों को
बादलों को बना है,काले काले बालों में
इस ज़मीन का सब सोना, रख दिया है गालों में
रब ने किस मोहोब्बत से,आपको बनाया है
आज मैंने सोचा है तुमको मैं चुमुमंगा
आज मैं तोह चूमूंगा उस खुदा के हाथों को
जिस खुदा के हाथों ने आपको बनाया है
आपको बनाया है
आप को बनाकर वो, कितना खुश हुआ होगा
देख कर तुम्हे वो भी, मुस्कुरा उठा होगा
किस तरह तुम्हे उसने हुस्न से नवाज़ा है
जान तुमपर रखो भी प्यार गया होगा
क्या हसीं चेहरा है क्या हसीं काया है
आज मैंने सोचा है तुमको मैं चुमुमंगा
आज मैं तोह चूमूंगा उस खुदा के हाथों को
जिस खुदा के हाथों ने आपको बनाया है
आपको बनाया है



Авторы: Pankaj Udhas


Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.