Jatin - Lalit feat. Asha Bhosle & Udit Narayan - Ajnabi Mujhko Itna Bata (From "Pyaar To Hona Hi Tha") текст песни

Текст песни Ajnabi Mujhko Itna Bata (From "Pyaar To Hona Hi Tha") - Asha Bhosle , Udit Narayan




अजनबी मुझको इतना बता
दिल मेरा क्यों परेशान है
देख के तुझको ऐसा लगे
जैसे बरसों की पहचान है
कितनी भोली है तू
कितनी नादान है
दिल की बातों से अंजान है
अजनबी मुझको इतना बता
दिल मेरा क्यों परेशान है
देख के तुझको ऐसा लगे
जैसे बरसों की पहचान है
कितनी भोली है तू
कितनी नादान है
दिल की बातों से अंजान है
अजनबी मुझको इतना बता
दिल मेरा क्यों परेशान है
क्या सोचता हूँ मैं क्या चाहता हूँ
है मुश्किल तुझे वो बताना
मैने सुना है की मुश्किल बड़ा है
दबी चाहतों को छुपाना
हे क्या सोचता हूँ मैं क्या चाहता हूँ
है मुश्किल तुझे वो बताना
मैने सुना है की मुश्किल बड़ा है
दबी चाहतों को छुपाना
राज़ तेरे सभी खोल्देगी अभी
इन लबों पे जो मुस्कान है
अजनबी मुझको इतना बता
दिल मेरा क्यों परेशान है
कैसे बताऊँ, मेरी धड़कनों को
बनाया है किसने दीवाना
बेगाने को, अपना कहने लगी मैं
बना मेरा अपना बेगाना
कैसे बताऊँ, मेरी धड़कनों को
बनाया है किसने दीवाना
बेगाने को, अपना कहने लगी मैं
बना मेरा अपना बेगाना
प्यार की हर घड़ी, मुशकिलों की लड़ी
ये समझो ये आसान है
अजनबी मुझको इतना बता
दिल मेरा क्यों परेशान है
देख के तुझको ऐसा लगे
जैसे बरसों की पहचान है
कितनी भोली है तू कितनी नादान है
दिल की बातों से अंजान है
अजनबी मुझको इतना बता



Авторы: SAMEER, LALITRAJ PANDIT, JATIN PANDIT


Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.