Nusrat Fateh Ali Khan - Sanson Ki Maala Pe Simrun Main текст песни

Текст песни Sanson Ki Maala Pe Simrun Main - Nusrat Fateh Ali Khan




साँसों की माला पे
साँसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम
(साँसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम)
सिमरूं मैं पी का नाम
साँसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम
(साँसों की माला, माला)
(साँसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम)
अपने मन की मैं जानूँ और पी के मन की राम
साँसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम
(साँसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम)
साँसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम
यही मेरी बंदगी है, यही मेरी पूजा
साँसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम
(साँसों की माला पे)
(साँसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम)
साँसों की माला पे, साँसों की माला पे
साँसों की माला पे सिमरूं मैं, सिमरूं मैं, सिमरूं मैं पी का नाम
(साँसों की माला पे सिमरूं मैं)
(साँसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम)
एक था साजन मंदिर में और एक था प्रीतम मस्जिद में
(साँसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम)
प्रेम के रंग में ऐसी डूबी
(प्रेम के रंग में ऐसी डूबी)
(प्रेम के रंग में ऐसी डूबी)
बन गया एक ही रूप
प्रेम के रंग में ऐसी डूबी बन गया एक ही रूप
प्रेम की माला जपते जपते आप बनी मैं श्याम
(साँसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम)
(साँसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम)
(साँसों की माला पे सिमरूं मैं...)
(साँसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम)
(साँसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम)
हम और नहीं कुछू काम के
मतवारे पी के नाम के, हर दम
(साँसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम)
(साँसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम)
प्रीतम का कुछ दोष नहीं है
(प्रीतम का कुछ दोष नहीं है)
(प्रीतम का कुछ दोष नहीं है)
प्रीतम का कुछ दोष नहीं है वो तो है निर्दोष
(प्रीतम का कुछ दोष नहीं है वो तो है निर्दोष)
अपने आप से बातें कर के हो गयी मैं बदनाम
(साँसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम)
साँसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम
साँसों की माला पे, साँसों की माला पे
साँसों की माला पे सिमरूं मैं, सिमरूं मैं, सिमरूं मैं पी का नाम
(साँसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम)
(साँसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम)
सिमरूं मैं पी का नाम, सिमरूं मैं पी का नाम
सिमरूं मैं पी का नाम, सिमरूं मैं पी का नाम
सिमरूं मैं पी का नाम, सिमरूं मैं पी का नाम



Авторы: Nusrat Fateh Ali Khan, Tufail Hushiarpure



Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.