Sukriti Kakar feat. Prakriti Kakar - Hum Tum текст песни

Текст песни Hum Tum - Prakriti Kakar , Sukriti Kakar



यादों में तू है, हाँ, बस तू ही
कैसा ये जादू किया?
हूँ मैं अधूरी, तू ही ज़रूरी
बिन तेरे लागे ना जिया
नशा सा तेरी आँखों में, बातों में
तू जीने की वजह
मज़ा ना इन सूनी-सूनी रातों में
आजा ना, यूँ ना तड़पा
तुम-हम और हम-तुम
हो जाएँ कहीं गुम, माहिया
मैं तेरे बिना गुमसुम
ना जाने तूने ऐसा क्या किया
तुम-हम और हम-तुम
हो जाएँ कहीं गुम, माहिया
मैं तेरे बिना गुमसुम
ना जाने तूने ऐसा क्या किया
जाऊँ ना कभी तुझे छोड़ के, सजना
एक पल के लिए भी दूर (लिए भी दूर)
तेरे साथ मुझे है चलना, जहाँ-जहाँ ले जाए तू
मैं खोई-खोई हूँ, ना सोई-सोई हूँ
जब से तू है मिला
छुपा कहाँ था तू? ज़रा बता दे तू
तुझ पे रहूँ मैं फ़िदा
नशा सा तेरी आँखों में, बातों में
तू जीने की वजह
मज़ा ना इन सूनी-सूनी रातों में
आजा ना, यूँ ना तड़पा
तुम-हम और हम-तुम
हो जाएँ कहीं गुम, माहिया
मैं तेरे बिना गुमसुम
ना जाने तूने ऐसा क्या किया
तुम-हम और हम-तुम
हो जाएँ कहीं गुम, माहिया
मैं तेरे बिना गुमसुम
ना जाने तूने ऐसा क्या किया
कैसी हैं ये बेताबियाँ?
बढ़ने दो नज़दीकियाँ
तेरे बिना हर लमहा
कैसे जियूँ मैं, तू बता?
तुम-हम और हम-तुम
हो जाएँ कहीं गुम, माहिया
मैं तेरे बिना गुमसुम
ना जाने तूने ऐसा क्या किया
तुम-हम और हम-तुम
हो जाएँ कहीं गुम, माहिया
मैं तेरे बिना गुमसुम
ना जाने तूने ऐसा क्या किया



Авторы: Aman Sardana, Prayag N Mehta, Sukriti Kakar, Prakriti Kakar


Sukriti Kakar feat. Prakriti Kakar - Hum Tum - Single
Альбом Hum Tum - Single
дата релиза
06-10-2020




Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.