Atif Aslam feat. Dj Chetas - Atif Mashup текст песни

Текст песни Atif Mashup - Atif Aslam , Dj Chetas



बेइन्ताह
तेरा होने लगा हूँ
वो एक पल में
तेरे बिन
पहली नजर मैं कैसा जादू कर दिया
तेरा बन बैठा हैं मेरा जिया (मेरे मेहरमां)
जाने क्या होगा, क्या होगा क्या पता
इस पल को मिल के जी ले ज़रा
तनहा है तुझ बिन रातें मेरी
दिन मेरे दिन के जैसे नहीं
तनहा बदन तनहा है रूह
नाम मेरी आँखें रहे
आजा मेरे अब रूबरू
जीना नहीं बिन तेरे
पिया रे पिया
जीने लगा हूँ पहले से ज्यादा
पिया हां रे पिया
कैसे जीया तेरे बिन
कोई कसर रहे
तेरी खबर रहे, छू ले मुझे इस कदर
तू जाने
भी जा सनम
यूँ कर सितम
तेरी बाहों में
जन्नतें सजाई मैंने तेरे लिए
छोड़ दी खुदाई मैंने तेरे लिए
जन्नतें सजाई मैंने तेरे लिए
छोड़ दी खुदाई
बेइन्ताह
झूमू दीवाना बन के तेरे लिए
मैं नहीं आणा, बेइन्ताह
होना कभी तू जुदा
कैसे बत्ताए क्यों तुझको चाहे
तू जीने का सहारा
बात्तें दिलो की देखों जो बाकी
तू जाहाँ से भी प्यारा
तुम ही हो बेशुमार
तुम ही हो
तुम ही हो मुझमे हां
तुम ही हो
जाने जा
तेरा होने लगा हूँ
खोने लगा हूँ
जबसे मिला हूँ
हर एक पल में
तेरे बिन में यूँ कैसे जीया
पीया रे पीया रे पीया
तेरे बिन में यूँ कैसे जीया
तू जाने ना




Atif Aslam feat. Dj Chetas - Atif Mashup
Альбом Atif Mashup



Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.