Divya Kumar - Hey Ganaraya Lyrics

Lyrics Hey Ganaraya - Divya Kumar



हे, गणराया, तेरे बिना मैं
आदि स्तुताया कहाँ चला मैं?
हे, गणराया, तेरे बिना मैं
आदि स्तुताया कहाँ चला मैं?
आकार लेने लगा ख्वाब मेरा
साकार होते रुका ख्वाब मेरा
सा नी धा पा मेरे अधूरे पा
सा, सा नी, नी धा, धा पा
कर दे, कर दे तू पूरे आज
सा नी धा पा, नी धा पा,
सा रे पा, सा पा धा नी
नमो-नमो-नमो-नमो नमस्ते
नमो-नमो-नमो-नमो नमस्ते
नमो-नमो-नमो-नमो नमस्ते
नमो-नमो-नमो-नमो नमस्ते
गणा नाम गणपति, गणेश लंबोदर सोहे
भुजा चार एकदंत चंद्रमा ललाट राजे
गणा नाम गणपति, गणेश लंबोदर सोहे
भुजा चार एकदंत चंद्रमा ललाट राजे
ब्रह्मा विष्णु महेश तालक ध्रुपद गावे
अति विचित्र गाननाद आज मृदंग बजावे
थरथरात थरथजाट, थरथरात थरथजाट
थरथरात थरथजाट, थरथरात थरथजाट
थरथरा-थरथरा, थरथ-थरथ थरथजाट
थरथजाट...
हो, हे गणराया, ये जीवन हला है
है जलता है हर इक पल गला
हो, हे गणराया, भभकता दीया हूँ
है बुझने लगा हौसला
कदम रुक ना जाएँ, कहीं झुक ना जाएँ
ये सर जो कभी ना झुका
सा नी धा पा, नी धा पा,
सा रे पा, सा पा धा नी
नमो-नमो-नमो-नमो नमस्ते
नमो-नमो-नमो-नमो नमस्ते
नमो-नमो-नमो-नमो नमस्ते
नमो-नमो-नमो-नमो नमस्ते
गण गण गणपति गणेश, जय जय हे रंभ हो
मूल मंत्र एक तेरा नाम जो नमो नमो
तुमसे आरंभ सर्व, तुमपे ही अंत हो
सत्य प्राण पुण्य का प्रमाण हो नमो नमो
एक दंत शौर्य-वंत, दीन के सहाय तुम
कष्ट-नष्ट और दुष्ट दृष्टि के उपाय तुम
व्रिधिमान सिद्धिवान सर्व शक्तिमान हो
मूल मंत्र एक तेरा नाम जो नमो नमो (नमो...)



Writer(s): Sachin Jaykishore Sanghvi, Jigar Mukul Saraiya, Mayur Puri


Divya Kumar - ABCD 2
Album ABCD 2
date of release
24-08-2018




Attention! Feel free to leave feedback.