Kishore Kumar - Tera Mujhse - From "Aa Gale Lag Jaa" Lyrics

Lyrics Tera Mujhse - From "Aa Gale Lag Jaa" - Kishore Kumar



तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई
यूँ ही नहीं दिल लुभाता कोई
तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई
यूँ ही नहीं दिल लुभाता कोई
जाने तू या जाने ना
माने तू या माने ना
तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई
यूँ ही नहीं दिल लुभाता कोई
तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई
यूँ ही नहीं दिल लुभाता कोई
धुआँ-धुआँ था वो समाँ यहाँ-वहाँ जाने कहाँ
धुआँ-धुआँ था वो समाँ यहाँ-वहाँ जाने कहाँ
"तू और मैं कहीं मिले थे पहले" देखा तुझे तो दिल ने कहा
जाने तू या जाने ना
ओ, माने तू या माने ना
तू भी रही मेरे लिए, मैं भी रहा तेरे लिए
तू भी रही मेरे लिए, मैं भी रहा तेरे लिए
पहले भी मैं तुझे बाँहों में लेके घूमा किया और झूमा किया
जाने तू या जाने ना
ओ, माने तू या माने ना
देखो अभी खोना नहीं, कभी जुदा होना नहीं
देखो अभी खोना नहीं, कभी जुदा होना नहीं
अब के यूँ ही मिले रहेंगे दोनों वादा रहा ये इस शाम का
जाने तू या जाने ना
माने तू या माने ना
तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई
यूँ ही नहीं दिल लुभाता कोई
तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई
यूँ ही नहीं दिल लुभाता कोई
जाने तू या जाने ना
माने तू या माने ना



Writer(s): Burman R D, Ludhianvi Sahir


Kishore Kumar - FM Hits - All Time Radio Hits
Album FM Hits - All Time Radio Hits
date of release
10-07-2014




Attention! Feel free to leave feedback.