Kumar Sanu feat. Jatin-Lalit - Jab Kisiki Taraf Dil (From "Pyaar To Hona Hi Tha") Lyrics

Lyrics Jab Kisiki Taraf Dil (From "Pyaar To Hona Hi Tha") - Kumar Sanu , Jatin-Lalit



काजोल: शेखर, क्या तुमने कभी किसी से प्यार किया है?
अजय देवगन: हाँ, हैं एक लड़की बिल्कुल तुम्हारे जैसी, बहोत सुंदर,
बहोत भोली और थोड़ी पागल भी,
लेकिन मेरे प्यार की ख़बर सिर्फ मेरे दिल को हैं।
काजोल: उसे बताया क्यूँ नहीं?
अजय देवगन: ये प्यार भी अजीब चीज़ हैं संजना,
जहाँ इक़रार की पूरी उम्मीद हो,
वहाँ भी दिल कहने से डरता है और मुझे तो इनकार का पूरा यक़ीन हैं।
तुम्ही कहो उसे कैसे बताऊँ। वो किसी और को चाहती हैं, बहोत चाहती हैं।
जब किसी की तरफ़ दिल झुकने लगे
बात कर ज़ुबां तक रूकने लगे
आँखों-आँखों में इक़रार होने लगे
बोल दो अगर तुम्हें प्यार होने लगे
होने लगे...
होने लगे...
जब किसी की तरफ़ दिल झुकने लगे
बात कर ज़ुबां तक रूकने लगे
आँखों-आँखों में इक़रार होने लगे
बोल दो अगर तुम्हें प्यार होने लगे
होने लगे...
होने लगे...
चाहने जब लगे दिल किसी की ख़ुशी
दिल्लगी ये नहीं ये हैं दिल की लगी
आँधियों को दबाने से क्या फ़ायदा
प्यार दिल में छुपाने से क्या फ़ायदा
जां से प्यारा जब दिलदार होने लगे
बोल दो अगर तुम्हें प्यार होने लगे
होने लगे...
होने लगे...
जब किसी की तरफ़ दिल झुकने लगे
बात कर ज़ुबां तक रूकने लगे
आँखों-आँखों में इक़रार होने लगे
बोल दो अगर तुम्हें प्यार होने लगे
होने लगे...
होने लगे...
उसकी ख़ुशबू अगर अपनी साँसों में हो
उसका सपना अगर अपनी आँखों में
जब ना दिल के बहलने की सूरत लगे
जब कोई ज़िन्दगी की ज़रूरत लगे
औऱ जीना भी दुशवार होने लगे
बोल दो अगर तुम्हें प्यार होने लगे
होने लगे...
होने लगे...
जब किसी की तरफ़ दिल झुकने लगे
बात कर ज़ुबां तक रूकने लगे
आँखों-आँखों में इक़रार होने लगे
बोल दो अगर तुम्हें प्यार होने लगे
होने लगे...
प्यार होने लगे...
प्यार तो होना ही था
प्यार तो होना ही था



Writer(s): SAMEER, JATIN-LALIT


Kumar Sanu feat. Jatin-Lalit - Kumar Sanu: My Favourites
Album Kumar Sanu: My Favourites
date of release
11-09-2015



Attention! Feel free to leave feedback.