Lata Mangeshkar feat. Kishore Kumar - Apney Pyar Ke Sapney(From "Barsaat Ki Ek Raat") Lyrics

Lyrics Apney Pyar Ke Sapney(From "Barsaat Ki Ek Raat") - Lata Mangeshkar , Kishore Kumar



अपने प्यार के सपने सच हुए
हा हो
अपने प्यार के सपने सच हुए
होठों पे गीतों के फूल खिल गये
सारी दुनिया छोड़ के मन मीत मिल गये
अपने प्यार के सपने सच हुए
अपने प्यार के सपने सच हुए
पल भर को मिले जो अँखियाँ
देखूँ मैं सुनी हैं जो बतियाँ
पढ़ लूँ तोरे नैनों की पत्तियाँ
पल भर को मिले जो अँखियाँ
देखूँ मैं सुनी हैं जो बतियाँ
बिना देखे तुम देखो मेरी आँखों से
अपने प्यार के सपने सच हुए
अपने प्यार के सपने सच हुए
काँटों से भारी थी जो गलियाँ
उनमें खिली हैं अब कलियाँ
झूमो नाचो मनाओ रंगरलियाँ
काँटों से भारी थी जो गलियाँ
उनमें खिली हैं अब कलियाँ
चलो सजना कहें चल के सारे लोगों से
अपने प्यार के सपने सच हुए
अपने प्यार के सपने सच हुए
जब-जब मिले जीवन सजना
तुम ही मुझे पहनाओ कंगना
तेरी डोली रुके मेरे अंगना
जब-जब मिले जीवन सजना
तुम ही मुझे पहनाओ कंगना
मेरा घुंघटा तुम खोलो अपने हाथों से
अपने प्यार के सपने सच हुए
होठों पे गीतों के फूल खिल गये
सारी दुनिया छोड़ के मन मीत मिल गये
अपने प्यार के सपने सच हुए



Writer(s): R. D. BURMAN


Lata Mangeshkar feat. Kishore Kumar - Barsaat Ki Ek Raat / Naram Garam
Album Barsaat Ki Ek Raat / Naram Garam
date of release
02-03-1982




Attention! Feel free to leave feedback.