Lata Mangeshkar - Teri Meri Zindagi (From "Duniya") Lyrics

Lyrics Teri Meri Zindagi (From "Duniya") - Lata Mangeshkar



तेरी मेरी ज़िन्दगी
प्यार भरी ज़िन्दगी
कोई ग़म पाए हम
ये ख़ुशी हो कम
तेरी मेरी ज़िन्दगी
प्यार भरी ज़िन्दगी
कोई ग़म पाए हम
ये ख़ुशी हो कम
तेरी मेरी ज़िन्दगी
हमसफ़र कल को अगर
दुश्वार हो अपनी राहें
हमसफ़र कल को अगर
दुश्वार हो अपनी राहें
है साथ अगर फिर क्या है डर
बाँहों की तो हैं पनाहें
तूफ़ान टल जाएंगे
मौसम बदल जाएंगे
कोई ग़म पाए हम
ये ख़ुशी हो कम
तेरी मेरी ज़िन्दगी
आँगन में वो फूल खिला
जो फूलों से भी है प्यारा
आँगन में वो फूल खिला
जो फूलों से भी है प्यारा
आँचल को वो तारा मिला
जो तारों से भी है न्यारा
ख़्वाबों की ताबीर है
दोनों की तस्वीर है
कोई ग़म पाए हम
ये ख़ुशी हो कम
तेरी मेरी ज़िन्दगी
प्यार भरी ज़िन्दगी
कोई ग़म पाएँ हम
ये ख़ुशी हो कम
तेरी मेरी ज़िन्दगी



Writer(s): BURMAN R D, AKHTAR JAVED


Lata Mangeshkar - The Legend Forever - Lata Mangeshkar, Vol. 3
Album The Legend Forever - Lata Mangeshkar, Vol. 3
date of release
01-01-2012




Attention! Feel free to leave feedback.