Reena Bhardwaj - Yeh Rishta Lyrics

Lyrics Yeh Rishta - Reena Bhardwaj



कोई सच्चे ख्वाब दिखाकर
आँखो मे समा जाता है
ये रिश्ता
ये रिश्ता क्या कहलाता है
ये रिश्ता क्या कहलाता है
ये रिश्ता क्या कहलाता है
ये रिश्ता क्या कहलाता है
जब सूरज थकने लगता है
और धूप सिमटने लगती है
कोई अंजानी सी चीज़ मेरी
साँसों से लिपटने लगती है
कोई अंजानी सी चीज़ मेरी
साँसों से लिपटने लगती है
मैं दिल के करीब जाती हू
दिल मेरे करीब जाता है
ये रिश्ता क्या कहलाता है
ये रिश्ता क्या कहलाता है
इस गुमसुम झील के पानी मे
कोई मोती कर गिरता है
एक दायरा बनने लगता है
और बड़के भवर बनजाता है
ये रिश्ता क्या कहलाता है
ये रिश्ता क्या कहलाता है
ये रिश्ता क्या कहलाता है
ये रिश्ता क्या कहलाता है
तस्वीर बनाती रहती हू
मैं टूटी हुई आवाज़ो पर
एक चेहरा ढूंढती रहती हू
दीवारों कभी दरवाजो पर
एक चेहरा ढूंढती रहती हू
दीवारों कभी दरवाजो पर
मैं अपने पास नही रहती
और दूर से कोई बुलाता है
ये रिश्ता क्या कहलाता है
ये रिश्ता क्या कहलाता है
ये रिश्ता क्या कहलाता है
ये रिश्ता क्या कहलाता है



Writer(s): Ar Rahman, Rahat Indori


Reena Bhardwaj - The Essential Hits of a R Rahman
Album The Essential Hits of a R Rahman
date of release
26-11-2010



Attention! Feel free to leave feedback.