Suresh Wadkar - Ram Teri Ganga Maili (From "Ram Teri Ganga Maili") Lyrics

Lyrics Ram Teri Ganga Maili (From "Ram Teri Ganga Maili") - Suresh Wadkar



सुनो तो गंगा ये क्या सुनाए
के मेरे तटपर वो लोग आए
जिन्होंने ऐसे नियम बनाए
के प्राण जाए पर वचन जाए
गंगा हमारी
गंगा हमारी कहे बात ये रोते रोते
राम तेरी गंगा मैली हो गयी
पापियों के पाप धोते-धोते
राम तेरी गंगा मैली हो गयी
पापियों के पाप धोते-धोते
हम उस देश के वासी हैं
जिस देश मे गंगा बेहति हो
ऋषियों के संग रहने वाली
पतितों के संग रहती
ना तो होठों पे सच्चाई, नही दिल मे सफ़ाई
करके गंगा को खराब, देते गंगा की दुहाई
ना तो होठों पे सच्चाई, नही दिल मे सफ़ाई
करके गंगा को खराब, देते गंगा की दुहाई
करे क्या बिचारी
करे क्या बिचारी इसे अपने ही लोग डुबोते
राम तेरी गंगा मैली हो गयी
पापियों के पाप धोते-धोते
राम तेरी गंगा मैली हो गयी
पापियों के पाप धोते-धोते
वही है धरती, वही है गंगा
बदले है गंगा वाले
सबके हाथ लहू से रंगे हैं
मुख उजले मन काले
दिये वचन भुलाके, झूठी सौगंध खाके
अपनी आत्मा गिराके, चलें सर को उठाके
दिये वचन भुलाके, झूठी सौगंध खाके
अपनी आत्मा गिराके, चलें सर को उठाके
अब तो ये पापी
अब तो ये पापी गंगा जल से भी शुद्ध होते
राम तेरी गंगा मैली हो गई
पापियों के पाप धोते-धोते
राम तेरी गंगा मैली हो गयी
पापियों के पाप धोते-धोते
गंगा हमारी कहे बात ये रोते-रोते
गंगा हमारी कहे बात ये रोते-रोते
राम तेरी गंगा मैली हो गयी
पापियों के पाप धोते-धोते
राम तेरी गंगा मैली हो गयी
पापियों के पाप धोते-धोते



Writer(s): RAVINDRA JAIN


Suresh Wadkar - 2 in 1: Prem Rog and Ram Teri Ganga Maili
Album 2 in 1: Prem Rog and Ram Teri Ganga Maili
date of release
29-02-2016




Attention! Feel free to leave feedback.