Arijit Singh - Tere Ho Ke Rahenge (From "Raja Natwarlal") paroles de chanson

paroles de chanson Tere Ho Ke Rahenge (From "Raja Natwarlal") - Arijit Singh



कल थे मिले, फिर क्यूँ लगे ऐसे
तुमसे मिले अरसा हुआ जैसे?
अब तू बता जो हो पता
तेरे बिना लम्हा-लम्हा जियेंगे कैसे?
तेरी बाहों का घेरा बड़ा महफ़ूज़ लगे है
बड़ी बेखौफ़ जगह है ये, ओ-ओ-ओ
इनमें ही रहना चाहें तेरी पनाहें
जब तक है जीना चाहेंगे
ओ-ओ, ओ-ओ, तेरे होके रहेंगे
ओ-ओ, ओ-ओ, दिल ज़िद पे अड़ा है
ओ-ओ, ओ-ओ, तेरे होके रहेंगे
ओ-ओ, ओ-ओ, तेरा शौक चढ़ा है
आँखो में सपनों को रख ले मेरे
इनको ना जग तोड़ दे
फिर मेरी किस्मत को जैसे हो दिल
वैसा ही तू मोड़ दे
तू ही तो है हौसला
चाहत का तू है सिला
जीते जी ना जी सकें
कहीं अब जो तू ना मिला
ओ-ओ, ओ-ओ, तेरे होके रहेंगे
ओ-ओ, ओ-ओ, दिल ज़िद पे अड़ा है
ओ-ओ, ओ-ओ, तेरे होके रहेंगे
ओ-ओ, ओ-ओ, तेरा शौक चढ़ा है



Writer(s): IRSHAD KAMIL, YUVAN SHANKAR RAJA


Arijit Singh - Valentine Day Special - Top Romantic Hits
Album Valentine Day Special - Top Romantic Hits
date de sortie
07-02-2017




Attention! N'hésitez pas à laisser des commentaires.