Kumar Sanu feat. Alka Yagnik - Woh Ladki Bahut Yaad Aati (From "Qayamat") paroles de chanson

paroles de chanson Woh Ladki Bahut Yaad Aati (From "Qayamat") - Kumar Sanu , Alka Yagnik



वैसे मुझे अमीरों से मिलने का
कुछ ख़ास शौक नहीं है
तो फिर मुझसे प्यार क्यों किया हाँ
यह कम्बक्त दिल है के गलती कर बैठता है
और भुगतना आपको पड़ता है
तो भुगतो
कभी मुझको हँसाए
कभी मुझको रुलाए
मुझे कितना सताती है
कभी मुझको हँसाए
कभी मुझको रुलाए
मुझे कितना सताती है
वो लड़की बहुत याद आती है
वो लड़की बहुत याद आती है
वो लड़की बहुत याद आती है
वो लड़की बहुत याद आती है
मेरे सपनो में आये
मेरे दिल को चुराये
मुझे कितना सताता है
वो लड़का बहुत याद आता है
वो लड़का बहुत याद आता है
वो लड़का बहुत याद आता है
वो लड़का बहुत याद आता है
देखा उसे जब पहली बार
बन गया दीवाना मैं यार
करके अनजाना इकरार
ले गई दिल का चैन क़रार
देखा उसे जब पहली बार
बन गया दीवाना मैं यार
करके अनजाना इकरार
ले गई दिल का चैन क़रार
थोड़ी सी घबराई थी
थोड़ी सी शरमाई थी
कितना प्यारा मुखड़ा है
वो तो चाँद का टुकड़ा है
जाने कहाँ छुप जाती है
वो लड़की बहुत याद आती है
वो लड़की बहुत याद आती है
वो लड़की बहुत याद आती है
वो लड़की बहुत याद आती है
मैं तो उसपे मरती हूँ
दुनिया से नहीं डरती हूँ
नाम से उसके सँवरती हूँ
पल-पल आहें भरती हूँ
मैं तो उसपे मरती हूँ
दुनिया से नहीं डरती हूँ
नाम से उसके सँवरती हूँ
पल-पल आहें भरती हूँ
माना के मजबूरी है
चाहत अभी अधूरी है
बस कुछ दिन की दूरी है
मिलना बहुत ज़रूरी है
क्या-क्या दर्द जगाता है
वो लड़का बहुत याद आता है
वो लड़का बहुत याद आता है
वो लड़का बहुत याद आता है
वो लड़का बहुत याद आता है
कभी मुझको हँसाए
कभी मुझको रुलाए
मुझे कितना सताती है
मेरे सपनो में आये
मेरे दिल को चुराये
मुझे कितना सताता है
वो लड़का बहुत याद आता है
वो लड़का बहुत याद आता है
वो लड़की बहुत याद आती है
वो लड़की बहुत याद आती है



Writer(s): Rathod Shravan, Saifi Nadeem, Pandy Sameer (T)


Kumar Sanu feat. Alka Yagnik - Legendary Hits of Kumar Sanu & Alka Yagnik
Album Legendary Hits of Kumar Sanu & Alka Yagnik
date de sortie
27-03-2015




Attention! N'hésitez pas à laisser des commentaires.