Kumar Sanu - Kitna Haseen Chehra (From "Dilwale") paroles de chanson

paroles de chanson Kitna Haseen Chehra (From "Dilwale") - Kumar Sanu



कितना हसीन चेहरा
कितनी प्यारी आँखें
कितना हसीन चेहरा
कितनी प्यारी आँखें
कितनी प्यारी आँखें हैं
आँखों से छलकता प्यार
कुदरत ने बनाया होगा
फुरसत तुझे मेरे यार
कुदरत ने बनाया होगा
फुरसत तुझे मेरे यार
कितना हसीन चेहरा
कितनी प्यारी आँखें
कितना हसीन चेहरा
कितनी प्यारी आँखें
कितनी प्यारी आँखें हैं
आँखों से छलकता प्यार
कुदरत ने बनाया होगा
फुरसत तुझे मेरे यार
कुदरत ने बनाया होगा
फुरसत तुझे मेरे यार
तेरी नजर झुके तो शाम ढले
जो उठे नजर तो सुबह चले
तेरी नजर झुके तो शाम ढले
जो उठे नजर तो सुबह चले
तू हँसे तो कलियाँ खिल जाएँ
तुझे देख के हूर भी शरमाए
तेरी बिखरी बिखरी जुल्फें
तेरी महकी महकी साँसें
तेरी कोयल जैसी बोली
तेरी मीठी मीठी बातें
जी चाहे मेरा मैं यूँ ही
तेरा करता रहूँ दीदार
कुदरत ने बनाया होगा
फुरसत तुझे मेरे यार
कुदरत ने बनाया होगा
फुरसत तुझे मेरे यार
कितना हसीन चेहरा
कितनी प्यारी आँखें
दुनियाँ में हसीं और भी हैं
होगा कोई तेरे जैसा हसीं
दुनियाँ में हसीं और भी हैं
होगा कोई तेरे जैसा हसीं
रंगीन जवां मदहोश बदन
तू हुश्न शबाब का है गुलशन
तेरे अंग से खुशबू बरसे
परियों सी सुन्दर काया
जो कुछ सोचा था मैंने
वो सब कुछ तुझमें पाया
तेरी एक अदा पे मैं
सदके जाऊं सौ बार
कुदरत ने बनाया होगा
फुरसत तुझे मेरे यार
कुदरत ने बनाया होगा
फुरसत तुझे मेरे यार
कितना हसीन चेहरा
कितनी प्यारी आँखें
कितनी प्यारी आँखें हैं
आँखों से छलकता प्यार
कुदरत ने बनाया होगा
फुरसत तुझे मेरे यार
कुदरत ने बनाया होगा
फुरसत तुझे मेरे यार



Writer(s): SAMEER, NADEEM SAIFI, SHRAVAN RATHOD


Kumar Sanu - Dilwale / Saajan Ki Baahon Mein (Original Motion Picture Soundtrack)




Attention! N'hésitez pas à laisser des commentaires.