Lalit Pandit - Kuch Toh Dil Ne paroles de chanson

paroles de chanson Kuch Toh Dil Ne - Lalit Pandit



कुछ तो दिल ने दिल से कहा है
जागी मीठी सी ख्वाहिशें
दोनों दिलों की यही तो रज़ा है
आगे ख़ाबों से हम चलें
दो बेचैन साँसें आज यूँ मिले
हवाओं में जैसे खुशबू घुले
प्यार के सफ़र पे हम-तुम चले
कुछ तो दिल ने दिल से कहा है
जागी मीठी सी ख्वाहिशें
आबाद है तुझसे ये मेरा जहाँ
तू है घटा, मैं हूँ तेरा आसमाँ
हर लमहा छाया है नशा तेरे प्यार का
तेरे दम पे साँसें ये चले, ओ, हमनवा
कुछ तो दिल ने दिल से कहा है
जागी मीठी सी ख्वाहिशें
सोचा ना था पल ये आएँगे कभी
ये ज़िंदगी हो जाएगी यूँ हसीं
बाहों में तेरी बाहें मेरी, माँगू और क्या?
दुआ बन के मिली तू मुझे, ओ, साथिया
कुछ तो दिल ने दिल से कहा है
जागी मीठी सी ख्वाहिशें
दोनों दिलों की यही तो रज़ा है
आगे ख़ाबों से हम चलें
दो बेचैन साँसें आज यूँ मिले
हवाओं में जैसे खुशबू घुले
प्यार के सफ़र पे हम-तुम चले
कुछ तो दिल ने दिल से कहा है
जागी मीठी सी ख्वाहिशें



Writer(s): alok ranjan jha, lalit pandit


Lalit Pandit - Flames: Season 2 (Music from the Tvf Original Series) - EP




Attention! N'hésitez pas à laisser des commentaires.