A.R. Rahman, Sonu Nigam & Alka Yagnik - Haye Dil Ka Bazi Laga Songtexte

Songtexte Haye Dil Ka Bazi Laga - Sonu Nigam , Alka Yagnik




हाय हाय हाय हाय दिल की बाज़ी लगा
हम से आंखे मिला मेरे यार रे
मेरे यार रे
हाय हाय हाय हाय प्यार की है उम्र
तू है क्यों बेख़बर
सुन यार रे सुन यार रे
रुक पिया रुक पिया
रुक पिया रुक पिया पिया पिया
चला कहाँ लेके जिया
लेके मेरा जिया जिया
हाय हाय हाय हाय दिल की बाज़ी लगा
हम से आंखे मिला
मेरे यार रे मेरे यार रे
दीवाना मैं नहीं
दिल का सौदा हो तुझसे यह मुश्किल है
किसी को भी दे दू दिल
यह खिलौना नहीं आखिर यह दिल है
तौबा तौबा तौबा तौबा
मुझको ही समझे हो गैर पिया
तौबा तौबा मुझको ही समझे हो गैर पिया
तेरे लिए मैं ले लूं दुनिया से बैर पिया
हाय हाय हाय हाय दिल की बाज़ी लगा
हम से आंखे मिला
मेरे यार रे मेरे यार रे
तुझसे भी बड़ के हसीं
और भी है जहाँ में दीवानी सुन
मर जाऊं मिट जाऊं
तेरे सदके करुँ ज़िंदगानी सुन
ओह ओह दो दिन है जीवन के किसी के भी संग होले
आह दिल की है मजबूरी तुझपे ही डोले पिया
हाय हाय हाय हाय दिल की बाज़ी लगा (ना)
हम से आंखे मिला
मेरे यार रे मेरे यार रे
अरे हाय हाय हाय हाय प्यार की है उम्र (क्या)
तू है क्यों बेख़बर
सुन यार रे सुन यार रे
सुन यार रे सुन यार रे
सुन यार रे



Autor(en): RAHMAN A R, KOTWAL MEHBOOB ALAM



Attention! Feel free to leave feedback.