Adarsh Shinde - Ya Mere Khuda Songtexte

Songtexte Ya Mere Khuda - Adarsh Shinde




या मेरे ख़ुदा, ये क्या हुआ?
या मेरे ख़ुदा, ये क्या हुआ?
दिल मेरा तोड़ के चल दिया छोड़ के
दिल मेरा तोड़ के चल दिया छोड़ के
दे के दर्द मुझे क्या तुझे मिल गया?
दे के दर्द मुझे क्या तुझे मिल गया?
क्या तुझे मिल गया?
या मेरे ख़ुदा, ये क्या हुआ?
चाँदनी आग है, फूल भी नाग है
ये हवा तीर है, कैसी तक़दीर है
कैसी ज़िंदगानी है, ज़हर ये पानी है
किसको दूँ सदा? किसको दूँ सदा?
या मेरे ख़ुदा, ये क्या हुआ?
वो भी क्या दौर था दिल-ओ-दिलदार था
गुल-ओ-गुलज़ार था, कैसा एतबार था
आज कैसी बात है, दिन काली रात है
ज़िंदगी है सजा, ज़िंदगी है सजा
या मेरे ख़ुदा, ये क्या हुआ?
या मेरे ख़ुदा, ये क्या हुआ? (या ख़ुदा)
या मेरे ख़ुदा, ये क्या हुआ? (या ख़ुदा)
या मेरे ख़ुदा, ये क्या हुआ? (या ख़ुदा...)



Autor(en): Dinesh Arjuna, Parvas Jadhav



Attention! Feel free to leave feedback.