Arijit Singh feat. Amit Trivedi - Tu Hi Hai (From "Dear Zindagi") Songtexte

Songtexte Tu Hi Hai (From "Dear Zindagi") - Arijit Singh feat. Amit Trivedi




मेरे मोहल्ले में
चाँद जो आया है
ईद जो लाया है
तू ही तो नही
अम्मी ने मेरी जो
सूट सिलाया है
ख्वाब दिखाया है
तू ही तो नही
हां जिसके लिए दिल बिगड़ने लगा है
वो कौन है, तू ही है
जिसके लिए दिल संभालने लगा है
वो कौन है, तू ही है
दूर ये कौन है
पास ये कौन है
ख़ास ये कौन है
तू ही है
जिसके लिए मैने
सारी हसीनो के
दिल तोड़े जाना है
तू ही तो नही
जिसके लिए मुझको
जीते ही जाना है
बीमा कराना है
तू ही तो नही
आने से जिसके जाती है साँसें
वो कौन है, तू ही है
जाने से जिसके जाती है जानें
वो कौन है, तू ही है
दूर ये कौन है
पास ये कौन है
ख़ास ये कौन है
तू ही है
मेरे शेरो में ये कौन है
मेरी शायरी में कौन है
मेरी डायरी में कौन है
तू ही है
गुब्बारों में ये कौन है
खुमारों में ये कौन है
गीटारो में ये कौन है
तू ही है



Autor(en): AMIT TRIVEDI, KAUSER MUNIR


Attention! Feel free to leave feedback.