Arijit Singh - Jiya (From "Gunday") Songtexte

Songtexte Jiya (From "Gunday") - Arijit Singh




जिया, मैं ना जिया
रेज़ा-रेज़ा मेरा जिया
जिया, मैं ना जिया
रेज़ा-रेज़ा मेरा जिया
मैं बेगाना सा, था दीवाना सा
मुझको तेरी चाहत में बसा दिया
जिया, मैं ना जिया
जिया, मैं ना जिया
जिया, हाँ, मैं ना जिया
हो, लिखूँ हवाओं पे मैं
नैनों से नाम तेरा
हो, साए से मैं हाथों के
साया लूँ थाम तेरा
इश्क़ का तू हरफ़, जिस के चारों तरफ़
मेरी बाँहों के घेरे का बने हाशिया
जिया, मैं ना जिया
रेज़ा-रेज़ा मेरा जिया
जिया, मैं ना जिया
मैं ना जिया
नैना फ़िरोज़ी नहर
ख़्वाबों के पानी में घर
ओ, ऐसे हूँ मैं तेरे बिन
सहरा की जैसे सहर
साँस में तू भरे दो जहाँ से परे...
के तुझ से मिलूँ मैं, मेरे साथिया
जिया, मैं ना जिया
रेज़ा-रेज़ा मेरा जिया
जिया, मैं ना जिया
मैं ना जिया




Attention! Feel free to leave feedback.