Arijit Singh - Tere Ho Ke Rahenge (From "Raja Natwarlal") Songtexte

Songtexte Tere Ho Ke Rahenge (From "Raja Natwarlal") - Arijit Singh




कल थे मिले, फिर क्यूँ लगे ऐसे
तुमसे मिले अरसा हुआ जैसे?
अब तू बता जो हो पता
तेरे बिना लम्हा-लम्हा जियेंगे कैसे?
तेरी बाहों का घेरा बड़ा महफ़ूज़ लगे है
बड़ी बेखौफ़ जगह है ये, ओ-ओ-ओ
इनमें ही रहना चाहें तेरी पनाहें
जब तक है जीना चाहेंगे
ओ-ओ, ओ-ओ, तेरे होके रहेंगे
ओ-ओ, ओ-ओ, दिल ज़िद पे अड़ा है
ओ-ओ, ओ-ओ, तेरे होके रहेंगे
ओ-ओ, ओ-ओ, तेरा शौक चढ़ा है
आँखो में सपनों को रख ले मेरे
इनको ना जग तोड़ दे
फिर मेरी किस्मत को जैसे हो दिल
वैसा ही तू मोड़ दे
तू ही तो है हौसला
चाहत का तू है सिला
जीते जी ना जी सकें
कहीं अब जो तू ना मिला
ओ-ओ, ओ-ओ, तेरे होके रहेंगे
ओ-ओ, ओ-ओ, दिल ज़िद पे अड़ा है
ओ-ओ, ओ-ओ, तेरे होके रहेंगे
ओ-ओ, ओ-ओ, तेरा शौक चढ़ा है



Autor(en): IRSHAD KAMIL, YUVAN SHANKAR RAJA


Attention! Feel free to leave feedback.