Asees Kaur - Dildara Reprise Songtexte

Songtexte Dildara Reprise - Asees Kaur




दिलदारा, दिलदारा
दिलदारा, दिलदारा
ओए, दिलदारा, ओए-ओए, दिलदारा
मैं बंजारा, ओए, मैं बंजारा
ओए, दिलदारा, ओए-ओए, दिलदारा
मैं बंजारा, ओए, मैं बंजारा
ओ, तेरे वास्ते मैं सारा जग छोड़ के दिखाऊँ
क़िस्मत की कलाइयाँ मरोड़ के दिखाऊँ
ਯਾਰਾ ਸੋਹਣਿਆ, ਦਿਲਦਾਰਾ ਸੋਹਣਿਆ
तेरी छोटी-छोटी बातों पे मैं गौर किए जाऊँ
तेरी सारी फ़रियादों पे मैं मर मिटा जाऊँ
ਯਾਰਾ ਸੋਹਣਿਆ, ਦਿਲਦਾਰਾ ਸੋਹਣਿਆ
ओ, रब्बा, तेरी-मेरी बातें सारी बोल दिया जाए
ओ, रब्बा, दिल में है राज़ तो खोल दिया जाए
वरना यारों के ਸ਼ੁਦਾਈਓਂ का मोल दिया जाए
सारे जहाँ के गुनाहों को भी तोल दिया जाए
तेरी ज़िंदगी में खुशियाँ थमा दिया जाए
मेरी ज़िंद, मेरी जान तेरे नाम किया जाए, ओए
ओए, दिलदारा, ओए-ओए, दिलदारा
मैं बंजारा, ओए, मैं बंजारा
मुझे है क़ुबूल रब्बा, जो भी तू सज़ा दे
सबकुछ ले-ले रब्बा, यार से मिला दे
मुझे है क़ुबूल रब्बा, जो भी तू सज़ा दे
सबकुछ ले-ले रब्बा, यार से मिला दे
ओ, तू जो कह दे तो नाते सारे तोड़ के दिखाऊँ
पत्थर से भी अश्क निचोड़ के दिखाऊँ
ਯਾਰਾ ਸੋਹਣਿਆ, ਦਿਲਦਾਰਾ ਸੋਹਣਿਆ
तेरे ज़रा से इशारे पे मैं जान वारी जाऊँ
बस दर्द-जुदाई अब सह नहीं पाऊँ
ਯਾਰਾ ਸੋਹਣਿਆ, ਦਿਲਦਾਰਾ ਸੋਹਣਿਆ
ओ, रब्बा, ਤੱਕ-ਤੱਕ अखियों में धुँध सी छाए
ओ, रस्ते ख़तम हो जाएँ, मेरा यार नहीं आए
कोई ਲੱਖ कोशिशों से अपने यार को मनाए
रब्बा, फिर तू जो रूठे तो वो कैसे मनाए?
वो मर के दिखाए या वो मार के दिखाए?
रब्बा, जीत के दिखाए या वो हार के दिखाए?
ओए, दिलदारा, ओए
ओए, दिलदारा, ओए-ओए, दिलदारा
मैं बंजारा, ओए, मैं बंजारा



Autor(en): Arkapravo Mukherjee


Attention! Feel free to leave feedback.