B-Leaf - Na Tu Thi Sahi Songtexte

Songtexte Na Tu Thi Sahi - B-Leaf




चलिए शुरू करते है
जो तू होती मेरी तो
मेरी चाहत होती
जो संग रहे वो
तो मेरे
मन की राहत होती
वो दूर है
मजबूर है
है उसकी
खुद की हस्सी
ना जाने वो
पहचाने वो
क्या चीज़ें हैं
तेरी फसी
थिरखतें हैं मेरी
उँगलियों पर
सुरों के ये खेल
और तेरी हसी
जो ना हो
कोई करवट
ना तू थी कही
ना तू थी सही
जो मजबूर ना हो
हाथ मेरे तो
लिखदूं कहीं
किस्से जो ना सुन सके तू
होंठ अपने
सिलदूँ कहीं
(अब दिन ढले
कहदूँ तुझसे मैं
वो बातें अनकही
पर अब भी
डर लगता है के
कहीं खोदूँ मैं
तुझको नहीं)
वो दूर है
मजबूर है
है उसकी
खुद की हस्सी
ना जाने वो
पहचाने वो
क्या चीज़ें हैं
तेरी फसी
थिरखतें हैं मेरी
उँगलियों पर
सुरों के ये खेल
और तेरी हस्सी
जो ना हो
कोई करवट
ना तू थी कही
ना तू थी सही
थिरखतें हैं मेरी
उँगलियों पर
सुरों के ये खेल
और तेरी हस्सी
जो ना हो
कोई करवट
ना तू थी कही
ना तू थी सही
सब स्कैम है



Autor(en): Siddharth Pandey



Attention! Feel free to leave feedback.