Bella feat. Rohit Gaira - Chemical Reaction Songtexte

Songtexte Chemical Reaction - Bella feat. Rohit Gaira




मेरे दिल ने कैसे सुन ली सारी बातें मेरे दिमाग़ की
हो गया chemical reaction
हो गया chemical reaction
(I just wanna fly)
मेरे दिल ने माँगी यादें किसी की फिर मेरे दिमाग़ से
हो गया chemical reaction
हो गया chemical reaction
हो गया chemical...
हूँ मैं दोषी मेरे दिल का
दरवाज़ा खोलता पर किसी से नहीं मिलता
जो मेरी माँ को करते मेरी निंदा
मेरी माँ को उनकी भी है चिंता
"लिखूँ तेरे लिए गाने क्यूँ?" (हाँ)
ये तूने कभी ख़ुद से नहीं पुछा
मेरी जान, चला जाऊँगा एक दिन
मेरी जगह लेने वाला यहाँ होगा नहीं दूजा
तेरे artist तूने मारे
किसे सुन के तू आगे बढ़ेगा?
तेरे जिस्म में पानी ही पानी
कला ना समझता तो ख़ून नहीं बहता
तेरा दुनिया से पाला पड़ा ना?
तूने दरिया को दूर से देखा
यहाँ खाती हैं अश्कों को नज़रें
मैने नज़रों को बरसों नहीं देखा
"मरूँगा ना कभी", वादा कर
माँ, call पे तू डाँटा कर
इश्क़ में अभी पड़ता नहीं
दिल टिकता नहीं धागों पर
कोयले हैं मेरे रास्तों पे
काँटो से मेरे हाथ बँधे
Pen लेके जो भी बोल दे रहा मैं
मेरे सामने जो खड़ा उसे रास्ते मिले
पत्थर को बना रहे पारस
नफ़रत को बना रहे आदत
बस कर, ये जुनून तेरी ताक़त
तुझे करनी है scene की हिफ़ाज़त
नहीं मैं बिलकुल बुरा आदमी नही हूँ, trust me
लेकिन बुरा आदमी बनने में एक अलग नशा है
मेरे दिल ने कैसे सुन ली सारी बातें मेरे दिमाग़ की
हो गया chemical reaction
हो गया chemical reaction
मेरे दिल ने माँगी यादें किसी की फिर मेरे दिमाग़ से
हो गया chemical reaction
हो गया chemical reaction
हो गया chemical...
(Yeah, chemical)
(Yeah, chemical)
(Yeah, chemical)
(Yeah, chemical)
(Yeah, chemical)
(Yeah, chemical)
(Yeah, chemical)
(Yeah, chemical)



Autor(en): Deepak Singh



Attention! Feel free to leave feedback.