Kishore Kumar - Naa Koi Dil Mein Samaya - Aa Gale Lag Jaa / Soundtrack Version Songtexte

Songtexte Naa Koi Dil Mein Samaya - Aa Gale Lag Jaa / Soundtrack Version - Kishore Kumar




ना कोई दिल में समाया
ना कोई पहलू में आया
जा के भी पास रही तुम ही
हो, जान-ए-जाँ, जानेमन
जानती हो?
ना कोई दिल में समाया
ना कोई पहलू में आया
जा के भी पास रही तुम ही
हो, जान-ए-जाँ, जानेमन
जानती हो?
क्यों तुमने दामन चुराया?
तुम जानों, मैं क्या बताऊँ?
मुझमें ही कुछ ऐब होगा
क्यों तुम पे तोहमत लगाऊँ?
मैं तो यही कहूँगा, पूछोगी जब भी
जा के भी पास रही तुम ही
हो, जान-ए-जाँ, जानेमन
जानती हो?
तुम जो मुझे दे गयी हो एक खूबसूरत निशानी
लिपटा के सीने से उसको कट जाएगी ज़िंदगानी
मैं तो यही कहूँगा, पूछोगी जब भी
जा के भी पास रही तुम ही
हो, जान-ए-जाँ, जानेमन
जानती हो?
ना कोई दिल में समाया
ना कोई पहलू में आया
जा के भी पास रही तुम ही
हो, जान-ए-जाँ, जानेमन



Autor(en): Burman R D, Ludhianvi Sahir



Attention! Feel free to leave feedback.