Kumar Sanu feat. Alka Yagnik - Baazigar O Baazigar (From "Baazigar") Songtexte

Songtexte Baazigar O Baazigar (From "Baazigar") - Kumar Sanu , Alka Yagnik




मेरा दिल था अकेला
तूने खेल ऐसा खेला
तेरी याद मे जागूं रात भर
बाज़ीगर बाज़ीगर
तू है बड़ा जादूगर
बाज़ीगर बाज़ीगर
तू है बड़ा जादूगर
मेरा दिल था अकेला
तूने खेल ऐसा खेला
तेरी याद मे जागूं रात भर
बाज़ीगर मैं बाज़ीगर
दिलवालों का मैं दिलबर
बाज़ीगर मैं बाज़ीगर
दिलवालों का मैं दिलबर
दिल लेके दिल दिया है
सौदा प्यार का किया है
दिल की बाज़ी जीता दिल हार कर
बाज़ीगर बाज़ीगर
तू है बड़ा जादूगर
चुपके से आँखों के रस्ते
तू मेरे दिल में समाया
चाहत का जादू जगा के
मुझको दीवाना बनाया
पहली नज़र में बनी है
तू मेरे सपनों की रानी
याद रखेगी ये दुनिया
अपनी वफ़ा की कहानी
मेरा चैन चुरा के
मेरी नींदें उड़ा के
खो जाना किसी मोड़ पर
बाज़ीगर मैं बाज़ीगर
दिलवालों का मैं दिलबर
बाज़ीगर बाज़ीगर
तू है बड़ा जादूगर
दिल लेके दिल दिया है
सौदा प्यार का किया है
दिल की बाज़ी जीता दिल हार कर
बाज़ीगर बाज़ीगर
बाज़ीगर मैं बाज़ीगर
धक धक धड़कता है ये दिल
बोलो ना क्या कह रहा है
पास आओ बता दूं
ना बाबा डर लग रहा है
मुझको गलत ना समझना
मैं नहीं बादल आवारा
दिल की दीवारों पे मैंने
नाम लिखा है तुम्हारा
तेरे प्यार पे क़ुरबान
मेरा दिल मेरी जान
तुझे लग जाये मेरी उमर
बाज़ीगर बाज़ीगर
तू है बड़ा जादूगर
बाज़ीगर मैं बाज़ीगर
दिलवालों का मैं दिलबर
मेरा दिल था अकेला
तूने खेल ऐसा खेला
तेरी याद मे जागूं रात भर
बाज़ीगर बाज़ीगर
बाज़ीगर मैं बाज़ीगर
बाज़ीगर बाज़ीगर
बाज़ीगर मैं बाज़ीगर



Autor(en): NAWAB ARZOO



Attention! Feel free to leave feedback.