Kumar Sanu, Kavita Krishnamurthy - Tu Meri Gulfam Hai Songtexte

Songtexte Tu Meri Gulfam Hai - Kumar Sanu , Kavita Krishnamurthy




देखा तुझे मैंने जब से, लब पे बस एक नाम है
देखा तुझे मैंने जब से, लब पे बस एक नाम है
जान-ए-जाँ, जान-ए-तमन्ना, तू मेरी गुलफ़ाम है
देखा तुझे मैंने जब से, लब पे बस एक नाम है
जान-ए-जाँ, जान-ए-तमन्ना, तू मेरी गुलफ़ाम है
फूलों से ज़्यादा हसीं है मेरी जान-ए-जानाँ
हाँ, फूलों से ज़्यादा हसीं है मेरी जान-ए-जानाँ
कुछ शोख़, कुछ दिलनशीं है मेरी जान-ए-जानाँ
मेरी निगाहों में तेरा चेहरा सुब्ह-ओ-शाम है
जान-ए-जाँ, जान-ए-तमन्ना, तू मेरी गुलफ़ाम है
देखा तुझे मैंने जब से, लब पे बस एक नाम है
जान-ए-जाँ, जान-ए-तमन्ना, तू मेरा गुलफ़ाम है
तेरी मोहब्बत में होने लगी मैं दीवानी
हाँ, तेरी मोहब्बत में होने लगी मैं दीवानी
बाँहों में के महकने लगी है जवानी
हर पल तुझे याद करना, दिलबर, मेरा काम है
जान-ए-जाँ, जान-ए-तमन्ना, तू मेरा गुलफ़ाम है
देखा तुझे मैंने जब से, लब पे बस एक नाम है
जान-ए-जाँ, जान-ए-तमन्ना, तू मेरी गुलफ़ाम है



Autor(en): Sameer, Nadeem Shravan


Kumar Sanu, Kavita Krishnamurthy - Agni Sakshi
Album Agni Sakshi
Veröffentlichungsdatum
15-03-1996




Attention! Feel free to leave feedback.