Songtexte Main Aashique Hoon (From "Aa Gale Lag Jaa") - Kumar Sanu feat. Sujata Goswami
मैं आशिक हूँ
आवारा हूँ
मैं आशिक हूँ, आवारा हूँ
इश्क़ का मैं मारा हूँ
सुबह शाम आशिकी, मेरा काम आशिकी
सुबह शाम आशिकी, मेरा काम आशिकी
थोड़ा पागल मैं थोड़ा दीवाना हूँ
तू आशिक है
आवारा है
तू आशिक है, आवारा है
इश्क़ का तू मारा है
सुबह शाम आशिकी, तेरा काम आशिकी
सुबह शाम आशिकी, तेरा काम आशिकी
थोड़ा पागल तू थोड़ा दीवाना है
मैं आशिक हूँ, आशिक हूँ
मैं आशिक हूँ
छुप-छुप के मिलने को आती हूँ मैं
कितने बहाने बनाती हूँ मैं
चोरी-चोरी प्यार मैं करता नही
आशिक किसी से भी डरता नही
छुप-छुप के मिलने को आती हूँ मैं
कितने बहाने बनाती हूँ मैं
चोरी-चोरी प्यार मैं करता नही
आशिक किसी से भी डरता नही
दिल धड़कता है, तो धड़कने दे
कुछ ना हो जाए, कुछ तो होने दे
तू शमा मैं तेरा परवाना हूँ
मैं आशिक हूँ, आवारा हूँ
इश्क़ का मैं मारा हूँ
सुबह शाम आशिकी, मेरा काम आशिकी
सुबह शाम आशिकी, मेरा काम आशिकी
थोड़ा पागल मैं थोड़ा दीवाना हूँ
तू आशिक है, आशिक है, आशिक है
दिल को चैन मिलता है तुझसे सनम
आजा पास आजा तुझे मेरी कसम
कैसे पास आऊँ मुझे लगता है डर
ढलने लगी शाम अब जाने दे घर
दिल को चैन मिलता है तुझसे सनम
आजा पास आजा तुझे मेरी कसम
कैसे पास आऊँ मुझे लगता है डर
ढलने लगी शाम अब जाने दे घर
कैसे जाने दूं, ये ज़रूरी है
दिल टूटेगा, मजबूरी है
तेरे घर ही दुल्हन बनके आना है
तू आशिक है, आवारा है
इश्क़ का तू मारा है
सुबह शाम आशिकी, तेरा काम आशिकी
सुबह शाम आशिकी, तेरा काम आशिकी
Attention! Feel free to leave feedback.