Lata Mangeshkar feat. Anil Biswas & Mukesh - Abb Yad Na Kar (From "Anokha Pyar") Songtexte

Songtexte Abb Yad Na Kar (From "Anokha Pyar") - Lata Mangeshkar , Mukesh , Anil Biswas




अब याद ना कर, भूल जा, दिल, ये फ़साना
वो प्यार की घड़ियाँ, वो मोहब्बत का ज़माना
अब याद ना कर
क्यूँ याद तुझे आती है बीती हुई बातें?
तू भूल जा...
तू भूल जा वो प्यार के दिन, प्यार की रातें
अब टूट चुका है वो तेरा ख़्वाब सुहाना
वो प्यार की घड़ियाँ, वो मोहब्बत का ज़माना
अब याद ना कर
झूमती, लहराती हुई मस्त हवाओं
प्यारे नज़ारों, रंगीन फ़िज़ाओं
तुम जाके मेरा और मेरा हाल हाल सुनाओ
तुम जाके मेरा और मेरा हाल हाल सुनाओ
कह दो कि मेरा दिल है तुम्हारा ही दीवाना
कह दो कि मेरा दिल है तुम्हारा ही दीवाना
प्यार की घड़ियाँ, मोहब्बत का ज़माना
आती है मेरे कानों में ये किसकी सदाएँ
तुम दिल से ख़ुद ही पूछ लो, हम क्यूँ ये बताएँ
याद आने लगा, याद आने लगा
याद आने लगा फिर मुझे वो भूला फ़साना
वो प्यार की घड़ियाँ, वो मोहब्बत का ज़माना
वो प्यार की घड़ियाँ, प्यार की घड़ियाँ
आजा कि अब से दर्द-भरी दिल को भुलाएँ
अरमानों के गुलशन में नए फूल खिलाएँ
हम तेरे हैं, दिल तेरा है, ये भूल ना जाना, भूल ना जाना
हम तेरे हैं, दिल तेरा है, ये भूल ना जाना, भूल ना जाना
ये भूल ना जाना




Attention! Feel free to leave feedback.