Lata Mangeshkar feat. Kishore Kumar - Kya Yahi Pyar Hai (From "Rocky") Songtexte

Songtexte Kya Yahi Pyar Hai (From "Rocky") - Lata Mangeshkar , Kishore Kumar




क्या यही प्यार है
हाँ, यही प्यार है
हो दिल तेरे बिन कहीं लगता नहीं
वक्त गुज़रता नहीं
क्या यही प्यार है
हाँ, हाँ
हाँ, यही प्यार है
हो दिल तेरे बिन कहीं लगता नहीं
वक्त गुज़रता नहीं
क्या यही प्यार है
हाँ, यही प्यार है
पहले मैं समझा
कुछ और वजे इन बातों की
लेकिन अब जाना
कहाँ नींद गई मेरी रातों की
जागती रहती हूँ मैं भी
चाँद निकलता नहीं
दिल तेरे बिन कहीं लगता नहीं
वक्त गुज़रता नहीं
क्या यही प्यार है
बोलो बोलो ना
हाँ, यही प्यार है
कैसे भूलूँगी
तू याद हमेशा आएगा
तेरे जाने से
जीना मुश्किल हो जाएगा
अब कुछ भी हो दिल पे कोई
ज़ोर तो चलता नहीं
दिल तेरे बिन कहीं लगता नहीं
वक्त गुज़रता नहीं
क्या यही प्यार है (हाँ)
हाँ, यही प्यार है
जैसे फूलों के
मौसम में ये दिल खिलते हैं
प्रेमी, ऐसे ही
क्या पतझर में भी मिलते हैं
रुत बदले, दुनिया बदले
प्यार बदलता नहीं
दिल तेरे बिन कहीं लगता नहीं
वक्त गुज़रता नहीं
क्या यही प्यार है
हाँ, यही प्यार है
हो दिल तेरे बिन कहीं लगता नहीं
वक्त गुज़रता नहीं
हाँ, यही प्यार है
क्या यही प्यार है
हाँ, यही प्यार है



Autor(en): BAKSHI ANAND, BURMAN RAHUL DEV


Attention! Feel free to leave feedback.