Lata Mangeshkar feat. Mohammed Rafi, Dev Anand & Vyjayanthimala - Dil Pukare Aare Aare (with Dialogues) Songtexte

Songtexte Dil Pukare Aare Aare (with Dialogues) - Lata Mangeshkar , Mohammed Rafi , Dev Anand




दिल पुकारे
रे रे रे
दिल पुकारे
रे रे रे
अभी ना जा मेरे साथी
दिल पुकारे
रे रे रे
अभी ना जा मेरे साथी
दिल पुकारे
रे रे रे
बरसों बीते दिल पे काबू पाते
हम तो हारे तुम ही कुछ समझाते
समझाती मैं तुमको लाखों अरमां
खो जाते हैं लब तक आते आते
पूछो ना कितनी बातें पड़ी हैं
दिल में हमारे
दिल पुकारे
रे रे रे
अभी ना जा मेरे साथी
दिल पुकारे
रे रे रे
पा के तुमको है
कैसी मतवाली
आँखें मेरी बिन
काजल के काली
जीवन अपना
मैं भी रंगीं कर लूँ
मिल जाये जो इन होठों की लाली
जो भी है अपना
लायी हूँ सब कुछ
पास तुम्हारे
दिल पुकारे
रे रे रे
अभी ना जा मेरे साथी
दिल पुकारे
रे रे रे
महका महका
आँचल हल्के हल्के
रह जाती हो क्यों
पलकों से मलके
जैसे सूरज बन कर
आये हो तुम
चल दोगे फिर दिन के
ढलते ढलते
आज कहो तो मोड़ दूं बढ़ के
वक़्त के धारे
दिल पुकारे
रे रे रे
अभी ना जा मेरे साथी
दिल पुकारे
रे रे रे
अभी ना जा मेरे साथी
दिल पुकारे
रे रे रे



Autor(en): S.D.BURMAN, SULTANPURI MAJROOH



Attention! Feel free to leave feedback.