Songtexte Tu (Sufi Rock Version) [feat. Milan Ganatra] - Minaxi
काली
काली
आँखें
झाँकले
तू
सोनी
सोनी
साँसें
बाटले
तू
यूही
चला
तू
कहाँ
ले
जा
मेरी
यादें
साथ
में
तू
मैंने
ना
जाना
यह
क्या
हुआ
है
तेरी
आग
में
सब
कुछ
धुआँ
धुआँ
है
हर
शाम
सवेरा
जूट
गया
है
हर
साँस
में
बस
एक
लफ़्ज़
छुपा
है
हर
तरफ़
तेरी
बात
बतादे
तू
मांगू
बस
तेरा
साथ,
निभाले
तू
तेरे
बिना
और
कुछ
नहीं
है
क्या
आसमाँ
और
क्या
ज़मीं
है
ज़िंदगी
तेरे
साथ
लेजा
रे
तू
मांगू
बस
तेरे
ख़्वाब,
देजा
रे
तू
सोनी
सोनी
यादें
लेजा
रे
तू
काली
काली
रातें
देजा
रे
तू
तू
ही
तू,
तू
ही
तू
तू
ही
तू
Attention! Feel free to leave feedback.