Mithoon feat. Arijit Singh, Neeti Mohan & Karan Malhotra - Fitoor Songtexte

Songtexte Fitoor - Arijit Singh , Neeti Mohan , Mithoon




तू छाँव है सो जाऊँ मैं
तू धुँध है खो जाऊँ मैं
खो जाऊँ मैं
तेरी आवारगी बन जाऊँ मैं
तुझे दिल की ज़ुबाँ समझाऊँ मैं
तू छाँव है सो जाऊँ मैं, तू धुँध है खो जाऊँ मैं
तू वो नशा जो सर चढ़े तो आसमानों में उड़ जाऊँ मैं, mmm-mmm
तेरा ये इश्क़ मेरा फ़ितूर, तू जो भी कहे बन जाऊँ मैं
छाया है यूँ तेरा सुरूर, जिस रंग कहे रंग जाऊँ मैं
तेरे नशे में हूँ मैं चूर, जिस जोग कहे रम जाऊँ मैं
तेरा ये इश्क़ मेरा फ़ितूर, तू जो भी कहे बन जाऊँ मैं (बन जाऊँ मैं)
ये इश्क़ की बारिश हुई, मुझ को तेरी ख़्वाहिश हुई
लगता है आज कि बेपनाह मोहब्बत की एक नुमाइश हुई
ये इश्क़ की बारिश हुई, मुझ को तेरी ख़्वाहिश हुई
लगता है आज कि बेपनाह मोहब्बत की एक नुमाइश हुई
ये इश्क़ की बारिश हुई, मुझ को तेरी ख़्वाहिश हुई
लगता है आज कि बेपनाह मोहब्बत की एक नुमाइश हुई
बेवजह बातों में खो ना जाए
इस पल का जादू, सुन लो, मेरे हुज़ूर
आलसी रातें यूँ बीत जाएँ
फिर चली जाऊँ तो ना मेरा क़ुसूर
तू रुक ज़रा, फ़रमाऊँ मैं, ठहर तो जा, दोहराऊँ मैं
मेरा वजूद है तू ही, तुझी में ख़ुद को ढूँढ लाऊँ मैं, mmm-mmm
तेरा ये इश्क़ मेरा फ़ितूर, तू जो भी कहे बन जाऊँ मैं
छाया है यूँ तेरा सुरूर, जिस रंग कहे रंग जाऊँ मैं
तेरे नशे में हूँ मैं चूर, जिस जोग कहे रम जाऊँ मैं
तेरा ये इश्क़ मेरा फ़ितूर, तू जो भी कहे बन जाऊँ मैं (बन जाऊँ मैं)
ये इश्क़ की बारिश हुई, मुझ को तेरी ख़्वाहिश हुई
लगता है आज कि बेपनाह मोहब्बत की एक नुमाइश हुई
ये इश्क़ की बारिश हुई, मुझ को तेरी ख़्वाहिश हुई
लगता है आज कि बेपनाह मोहब्बत की एक नुमाइश हुई
पा सा रे नि सा, सा रे गा रे
सा रे गा मा रे नि सा रे सा



Autor(en): Karan Malhotra, Mithun Sharma


Mithoon feat. Arijit Singh, Neeti Mohan & Karan Malhotra - Shamshera
Album Shamshera
Veröffentlichungsdatum
07-07-2022

1 Fitoor



Attention! Feel free to leave feedback.
//}