Mohammed Rafi feat. Lata Mangeshkar - Dil Tera Diwana Hai Sanam Songtexte

Songtexte Dil Tera Diwana Hai Sanam - Lata Mangeshkar , Mohammed Rafi




बिजली गिरा के आप ख़ुद
बिजली से डर गए
हम सादग़ी पे आपकी
लिल्लाह मर गए
दिल तेरा दीवाना है सनम
दिल तेरा दीवाना है सनम
जानते हो तुम कुछ ना कहेंगे हम
जानते हो तुम कुछ ना कहेंगे हम
मुहब्बत की क़सम
मुहब्बत की क़सम
मुहब्बत की क़सम
मुहब्बत की क़सम
दिल तेरा दीवाना है सनम
दिल तेरा दीवाना है सनम
जानते हो तुम कुछ ना कहेंगे हम
जानते हो तुम कुछ ना कहेंगे हम
मुहब्बत की क़सम
मुहब्बत की क़सम
मुहब्बत की क़सम
मुहब्बत की क़सम
प्यार के अलबेले
यह हमसफ़र
चल देंगे ले जाएगा
दिल जिधर
राह में खो जाएँगे आज
राह में खो जाएँगे आज
मंज़िल कहाँ है हमें क्या ख़बर
कुछ चाहत का असर
कुछ मौसम का असर
दिल तेरा दीवाना है सनम
दिल तेरा दीवाना है सनम
जानते हो तुम कुछ ना कहेंगे हम
जानते हो तुम कुछ ना कहेंगे हम
मुहब्बत की क़सम
मुहब्बत की क़सम
मुहब्बत की क़सम
मुहब्बत की क़सम
तेरी आँख में जो सरूर है
सारा उसी का तो क़सूर है
सइयाँ अनजानी नगरी प्यार की
सइयाँ अनजानी नगरी प्यार की
नादाँ यह दिल मेरा मजबूर है
जीवन में एक बार ख़ुद हो जाता है प्यार
दिल तेरा दीवाना है सनम
दिल तेरा दीवाना है सनम
जानते हो तुम कुछ ना कहेंगे हम
जानते हो तुम कुछ ना कहेंगे हम
मुहब्बत की क़सम
मुहब्बत की क़सम
क्या कीजे कोई
मन भा गया
दिल में हमारे
वह समा गया
हँस के किसी ने देखा इक बार
हँस के किसी ने देखा इक बार
दिल की मुरादें
कोई पा गया
साँसों में मीठी आग
होंठों पे मीठा राग
दिल तेरा दीवाना है सनम
दिल तेरा दीवाना है सनम
जानते हो तुम कुछ ना कहेंगे हम
जानते हो तुम कुछ ना कहेंगे हम
मुहब्बत की क़सम
मुहब्बत की क़सम
मुहब्बत की क़सम
मुहब्बत की क़सम
मुहब्बत की क़सम
मुहब्बत की क़सम
मुहब्बत की क़सम
मुहब्बत की क़सम



Autor(en): JAIKSHAN SHANKAR, SHAILENDRA


Attention! Feel free to leave feedback.
//}