Mohammed Rafi feat. Lata Mangeshkar - O Janewale Sun Zara Songtexte

Songtexte O Janewale Sun Zara - Lata Mangeshkar , Mohammed Rafi




जानेवाले सुन ज़रा दिल का माजरा
जानेवाले सुन ज़रा दिल का माजरा
तुझी से हमें प्यार था
तुझी से हमें प्यार है
जाओ जी मैंने सुन लिया ये दिल का माजरा
ना तुम्हे कभी प्यार था
ना तुम्हे अब प्यार है
जानेवाले सुन ज़रा
भी जा ज़िन्दगी का जाम लेकर
मेरी जान ना सता इलज़ाम देकर
हम तो जीते हैं तेरा नाम लेकर
तुम तो जीत हो मेरा नाम लेकर
आये हो प्यार का पैगाम लेकर
जाओगे तुम दिले-ए-नादान लेकर
जाओगे तुम दिले-ए-नादान लेकर
जानेवाले सुन ज़रा दिल का माजरा
तुझी से हमें प्यार था
तुझी से हमें प्यार है
जाओ जी मैंने सुन लिया ये दिल का माजरा
ना तुम्हे कभी प्यार था
ना तुम्हे अब प्यार है
जानेवाले सुन ज़रा
जा रे जा देख लिया प्यार तेरा
ये गिला शिकवा है बेकार तेरा
सरबसर झूठा है इकरार तेरा
तुम ही हो मैं हूँ तो बीमार तेरा
कर के मैं जाऊँगा दीदार तेरा
बान के दिखलाऊँगा दिलदार तेरा
बान के दिखलाऊँगा दिलदार तेरा
जाओ जी मैंने सुन लिया ये दिल का माजरा
ना तुम्हे कभी प्यार था
ना तुम्हे अब प्यार है
जानेवाले सुन ज़रा दिल का माजरा
तुझी से हमें प्यार था
तुझी से हमें प्यार है
जाओ जी मैंने सुन लिया
तुझे प्यार कि पहचान दे दूं
तू जो कह दे तो अपनी जान दे दूं
तेरे एक नाज़ पे ईमान दे दूं
तुझे प्यार का अरमान दे दूं
मौज के पहलू में तूफ़ान दे दूं
चार दिन जीने का सामान दे दूं
चार दिन जीने का सामान दे दूं
चलो जी हुआ फैसला
नहीं कोई अब गिला
तुम्ही से मेरी जीत है
तुम्ही से मरी हार है
चलो जी हुआ फैसला
नहीं कोई अब गिला
तुम्ही से मेरी जीत है
तुम्ही से मरी हार है



Autor(en): ANANDJI V SHAH, QAMAR JALALABADI, KALYANJI VIRJI SHAH


Attention! Feel free to leave feedback.