Mukesh - Yeh Duniya Ek Numbri Songtexte

Songtexte Yeh Duniya Ek Numbri - Mukesh




कहत कबीर, सुनो भई साधो
बात कहूँ मैं खरी
ये दुनिया एक नंबरी तो मैं दस नंबरी
ये दुनिया एक नंबरी तो मैं दस नंबरी
अरे, कहत कबीर, सुनो भई साधो
बात कहूँ मैं खरी
ये दुनिया एक नंबरी तो मैं दस नंबरी
ये दुनिया एक नंबरी तो मैं दस नंबरी
एक number का हाथ दिखाया, जब कहके जय काली
अरे, एक number का हाथ दिखाया, जब कहके जय काली
कितने ही सेठों की भारी जेब हो गई खाली
दो number है और निराला, देखूँ और खुल जाए ताला
उड़के pocket में जाए हरे note की परी
ये दुनिया एक नंबरी तो मैं दस नंबरी
ये दुनिया एक नंबरी तो मैं दस नंबरी
Number तीन का चमत्कार देखो जब फेंकूँ पत्ता
अरे, Number तीन का चमत्कार देखो जब फेंकूँ पत्ता
सबकी तबियत करूँ साफ़, दिल्ली हो या कलकत्ता
चौथे मेरा ग़ज़ब का झाँसा, आप दिया दूजे को फाँसा
कभी-कभी तो police को उल्टे दिखलाऊँ हथकड़ी
ये दुनिया एक नंबरी तो मैं दस नंबरी
ये दुनिया एक नंबरी तो मैं दस नंबरी
पाँचवा number ज़ुल्म का दुश्मन, मैं दुखियों का साथी
पाँचवा number ज़ुल्म का दुश्मन, मैं दुखियों का साथी
छठा देश के ग़द्दारों से छीन लूँ घर की बाती
Number सात करे जो दंगा, एक हाथ में कर दूँ चंगा
लंगड़ी, टंगड़ी, छुरी, कटारी, सब रह जाए धरी
ये दुनिया (एक नंबरी) तो मैं (दस नंबरी)
ये दुनिया (एक नंबरी) तो मैं (दस नंबरी)
कला आठवीं ये है कि मैं प्यार से मिलता सबसे
अरे, कला आठवीं ये है कि मैं प्यार से मिलता सबसे
प्यार की ख़ातिर इंसाँ क्या है, लड़ जाऊँ मैं रब से
नवाँ जो मुझसे मिले हसीना
नौ दिन तक ना रुके पसीना
और number दस, दस, दस
और number दस, दस, दस
लिखा है ये तो हर थाने में, सिफ़त है क्या-क्या दीवाने में
जितनी उँगलियाँ इन हाथों में उतनी जादूगरी
ये दुनिया एक नंबरी तो मैं दस नंबरी
ये दुनिया एक नंबरी तो मैं दस नंबरी
अरे, कहत कबीर, सुनो भई साधो
बात कहूँ मैं खरी
ये दुनिया एक नंबरी तो मैं दस नंबरी
ये दुनिया एक नंबरी तो मैं दस नंबरी



Autor(en): Laxmikant Pyarelal, Majrooh Sultanpuri


Attention! Feel free to leave feedback.