Pankaj Udhas - Ankhen Songtexte

Songtexte Ankhen - Pankaj Udhas




ना कोई इलज़ाम तुमको दूंगा
ना तुमको बदनाम मैं करूँगा
ना कोई इलज़ाम तुमको दूंगा
ना तुमको बदनाम मैं करूँगा
यकीन मानो वही कहूंगा तुम्हारी आँखों से जो सुना है
तुम्हारी आँखें तुम्हारी होकर लिहाज रखती नहीं तुम्हारा
ना बोलकर भी ये बोलती है ये खोल देती है भेद सारा
खामोश रहकर फ़साने कहना तुम्हारी आँखों की ये ऐडा है
ना कोई इलज़ाम तुमको दूंगा
ना तुमको बदनाम मैं करूँगा
यकीन मानो वही कहूंगा तुम्हारी आँखों से जो सुना है
तुम्हारी आँखों की है ये खूबी ये खुल के मिलती है ज़िन्दगी से
इन्हे है सच बोलने की आदत ये झूठ कहती नहीं किसी से
तुम्हारी आँखें तुम्हारी दुश्मन हमारा इसमें कुसूर क्या है
ना कोई इलज़ाम तुमको दूंगा
ना तुमको बदनाम मैं करूँगा
यकीन मानो वही कहूंगा तुम्हारी आँखों से जो सुना है
ये जादूगर दिल चुराने वाली ये फूल सी नाज़नीन आँखें
मुझे दीवाना बनाने वाली ये हिरणियों से हसीं आँखें
शराब में वो नशा नहीं तुम्हारी आँखों में जो नशा है
ना कोई इलज़ाम तुमको दूंगा
ना तुमको बदनाम मैं करूँगा
यकीन मानो वही कहूंगा तुम्हारी आँखों से जो सुना है



Autor(en): Pankaj Udhas


Attention! Feel free to leave feedback.