Vibha Saraf feat. ARIJIT SINGH - O Soniye (From "Titoo MBA") Songtexte

Songtexte O Soniye (From "Titoo MBA") - Vibha Saraf feat. ARIJIT SINGH




सोणियें
सोणियें, तेरा मेरा साथ यूँही रहना (यूँही रहना)
सोणियें, हर जिंद मेरी बन रहना (सोणियें, सोणियें, सोणियें)
होठां दियां लालियां
कन्ना दियां वालियां
पुच्छता ही कैन्दी सुन ता लूँ मैं (सुन ता लूँ मैं)
मेरे अपने तेरे अब से, तेरे सपने मेरे
तू कदम हो रास्ता बनू मैं
मेरी सोणियें वे रूठने से पहले
प्यार से मैं तुझको मना लूँ
(सोणियें, सोणि.) तेरा-मेरा, तेरा-मेरा साथ यूँही रहना
हर जिंद ऐंवे मेरी रहना
सोणियें, तेरा-मेरा साथ यूँही रहना
सोणियें, हर जिंद मेरी बन रहना
कदी ना कल्लां ना सी माहिया
नज़रा नू ख्वाबा ने वी छड्डेया
बिन तेरे जियां वी ते माहिया
जीवें रूह जान बिना
दिल मेरा केन्दा
हर पल रहेगी साथ तू बन मेरा साया
सोणा-सोणा नाम तेरा जिंदड़ी'च्च मेरी
खुशियाँ दा पैगाम लाया
सोणियें, तेरा-मेरा साथ यूँही रहना
सोणियें, हर जिंद मेरी बन रहना
मेरा सवेरा तू है
यादों का डेरा तू
मेरा किनारा तू है हमदम
तैनू गवाया जद तों
जिंदड़ी गवाई ऐंवे
आस की ये डोर टूटे ना
सोणियें, तेरा-मेरा साथ यूँही रहना
सोणियें, हर जिंद मेरी बन रहना





Attention! Feel free to leave feedback.